Monday - 28 October 2024 - 1:01 PM

कोरोना : UP के लिए क्यों है अगले 14 दिन अहम

स्पेशल डेस्क

लखनऊ । पूरे भारत में कोरोना वायरस लगातार तेजी से अपना प्रकोप दिखा रहा है। कोरोना को रोकने लिए पूरे देश में लॉकडाउन है लेकिन दो दिन से कोरोना वायरस के मामलों में एकाएक तेजी आ गई है।

बात अगर उत्तर प्रदेश की जाये तो कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 117 लोग अब भी कोरोना वायरस की चपेट में है।

हालांकि योगी सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। यूपी के नोएडा में कोरोना के मामले ज्यादा देखे गए थे। इस वजह से योगी ने सख्त कदम उठाते हुए वहां के डीएम व सीएमओ को फौरन हटा दिया था।

दूसरी ओर भारत में अब तक दो हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में है जबकि 68 लोगों की मौत की बात कही जा रही है।

ऐसे में अगले 14 दिन देश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश के लिए काफी अहम होने जा रहे हैं। यूपी में कोरोना वायरस को रोकने के लिए योगी सरकार के लिए आने वाले दिन बेहद चुनौती भरे हो सकते हैं।

इसी को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग की विशेष गाइडलाइन भी सामने आ रही है। इस विशेष गाइडलाइन से अगले 14 दिनों में कोरोना वायरस की चुनौती से निटने की बात कही गई है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने साफ कर दिया है कि सूबे के सभी डीएम को कहा गया है कि एक मार्च के बाद यूपी आने वाले सभी विदेशी यात्रियों के होम क्वारंटाइन का कड़ाई से पालन हो। इसके लिए एक एप बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक ऐसे लोग मोबाइल एप पर अपनी रिपोर्ट प्रतिदिन अपलोड करेंगे।

सरकार ने यह भी कहा है कि जिनके पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं है वह राज्य नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1800-180-5145 पर संपर्क करेंगे।

सरकार की कोशिश है कि अगले 14 दिनों पर विदेश और अन्य राज्य से आने वाले वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाये। इसके लिए सरकार ग्राम प्रधानों, पार्षदों और एनजीओ से खास मदद भी ली जाएगी।

इसके आलावा सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा दिया जायेगा। इसके साथ ही गरीबों को साबुन उपलब्ध कराने की बात कही है। बता दें कि चीन से निकला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया की बड़ा खतरा बनता नजर आ रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com