जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना का खतरा अभी भी दुनिया से टला नहीं है। कोरोना की तमाम वैक्सीन और दवाएं आने के बाद भी कोरोना दुनिया को परेशान किए हुए हैं।मौजूदा वक्त में भी दुनिया भर में करीब पांच लाख से अधिक कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक बीते दो दिन से कोरोना के नए मामलों की संख्या में 40 प्रतिशत की बढ़ौत्तरी देखे को मिली है।देश में कोविड-19 के एक दिन में 7,584 नए मामले आए हैं. इस दौरान 24 लोगों की मौत भी हुई है. संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,05,106 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 36,267 पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें : ध्वनि प्रदूषण के बहाने इस राज्य में भाजपा ने लाउडस्पीकर के खिलाफ खोला मोर्चा
इसके साथ ही अब एक्टिव मामलों की संख्या बढक़र 32 हजार 490 जा पहुंचा है। हालांकि पिछले बुधवार को 93 दिनों के बाद एक दिन में पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए लेकिन अब मामले सात हजार से ज्यादा नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : … तो क्या दिल्ली के चार मन्दिरों पर बुल्डोजर चलाने वाली है सरकार
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा- अपने पति को कोई भारतीय महिला शेयर नहीं कर सकती
उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढक़र 5,24,747 जा पहुंची है। संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत बतायी जा रही है। इस आंकड़ों पर गौर करे तो अब तक संक्रमण की दैनिक दर 2.26 प्रतिशत दर्ज की गई वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 1.50 प्रतिशत बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी को सुविधाएं दिलाने वाले डिप्टी जेलर सस्पेंड
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के मुकदमे की सुनवाई से जज ने किया इनकार
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बांदा जेल से लखनऊ जाने के दौरान लीक हुई जानकारी के मामले में जांच शुरू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल