जुबिली न्यूज डेस्क
एक ओर देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज से लेकर मॉल जिम सब खुल गए है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले चिंता बढ़ाने वाले हो गए हैं।
उत्तर भारत के राज्यों में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन केरल में कोरोना के हर दिन मिलने वाले नये मामले भयावह होते जा रहे हैं।
देश में आज यानी शनिवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के करीब 47 हजार नए मामले आए तो वहीं 509 लोगों की मौतें हो गई।
पढ़ें : भारत में एक दिन में एक करोड़ कोरोना टीका लगने पर WHO ने क्या कहा?
पढ़ें : …तो कुर्सी बचाने में कामयाब हो ही गए सीएम बघेल!
पढ़ें : कई मरीजों में एक साल तक रहता है कोरोना का लक्षण : शोध
पढ़ें : स्टडी में दावा, गुजरात में भी छिपाया गया कोरोना से मौतों का आंकड़ा
बीते 24 घंटे में आने वाले 47 हजार मामलों में अकेले केरल में 32801 नए मामले आए हैं। वहीं केरल में 179 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई।
इस बीच सिर्फ राहत की बात इतनी है कि भारत कोरोना टीकाकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है और शुक्रवार को एक दिन में एक करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 46,759 नए केस मिले और 509 लोगों की मौत हुई। इस दौरान कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए मिले मरीजों से काफी कम है।
पढ़ें : सिद्धू ने अपनी पार्टी को धमकाते हुए कहा-ईंट से ईंट बजा देंगे, देखें Video
पढ़ें : गिरफ्तारी के बाद ट्विटर इंडिया पर TOP में ट्रेंड हुए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर
वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना को 31,374 लोगों ने मात दी। इस तरह से भारत में अब तक 3,26,49,947 कोरोना के केस मिल चुके हैं, जिनमें एक्टिव केसों की संख्या 3,59,775 है।
वहीं देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,37,370 हो गई है और इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,18,52,802 है।
भारत में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 44,658 नए मामले सामने आए थे। वहीं इस दौरान इस कोरोना संक्रमण से 496 लोगों की मौत हो गई थी।