जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना महामारी की रफ्तार बहुत तेज़ हो गई है। अब देश में करीब दो लाख लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रान 70 फीसदी तेज़ी से फैल रहा है।
अब यह ज़रूरी नहीं है कि किसी संक्रमित के सम्पर्क में आने से ही यह संक्रमण होने की सम्भावना हो क्योंकि ओमिक्रान हवा में फैल चुका है। इससे बचाव का सिर्फ एक ही साधन है मास्क।
देश के कई हिस्सों में कोरोना के आंकड़े डराने वाले रहे हैं। हालांकि कल कोरोना की रफ्तार थोड़ी कमजोर पड़ती नजर आ रही थी लेकिन आज फिर केस बढ़े हुए मिले है।
देश में बीते 24 घंटे में 3,37,704केस सामने आए हैं। जबकि 488 लोगों ने दम तोड़ा है। वहीं, ओमिक्रोन वेरिएंट के केस भी दस हज़ार के पार हो गए है। इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना से 4,88,884 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2,42,676 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए है। जिसके बाद अब तक कोविड से 3,63,01,482 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, ओमिक्रॉन के अब तक 10,050 मामले मिले हैं।
देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों क्या है स्थिती
- महाराष्ट्र में कोरोना के 48,270 केस सामने आए हैं
- कर्नाटक में 48,049 केस
- केरल में 41,668 केस
- तमिलनाडु में 29,870 केस
- गुजरात में 21,225 केस
केंद्र सरकार के अनुसार महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली और चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में अभी भी खतरनाक बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज कहा कि इन राज्यों में केंद्रीय स्वास्थ्य दल भेजे गए हैं और स्थिति की समीक्षा की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोरोना वैक्सीन के 161.16 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. वहीं, कोविड-19 की टेस्टिंग की बात करें तो अब तक 71.34 करोड़ लोगों का टेस्ट किया गया है। पिछले 24 घंटों में 19,60,954 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए हैं।