लखनऊ: राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी में कोविड के मामलों में रोजाना हो रही वृद्धि ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 733 मामले सामने आए हैं वहीं 460 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान 2 लोगों की मौत भी हुई है। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 19.93 फीसदी पर पहुंच चुका है।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 3678 टेस्ट हुए जिसमें 733 पॉजिटिव मरीज निकलकर आए हैं। राहत की बात है कि घर में इलाज कराने वाले लोगों की संख्या अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीजों के मुकाबले ज्यादा है। अस्पताल में इस वक्त 91 मरीज ठीक होकर घर गए हैं वहीं घर में 1491 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं।
गुरुवार को आए थे 606 केस
दिल्ली में एक दिन पहले कोरोना के 606 नए केस सामने आए थे और 340 मरीज स्वस्थ होकर घर गए थे। गुरुवार को आए मामले 26 अगस्त 2022 के बाद सबसे ज्यादा थे। 26 अगस्त को 620 कोविड केस सामने आए थे।
ये भी पढ़ें-LSG vs SRH : क्रुणाल पंड्या के आगे बेबस दिखे सनराइजर्स, लखनऊ की जीत, अंक तालिका में TOP पर पहुंचा जायंट्स
यूपी मेँ कोविड पॉजिटिव नमूनों का होगा जिनोम सिक्वेसिंग.ओपीडी मेँ बुखार और सर्दी जुकाम के मरीज का होगा कोरोना टेस्ट.स्वास्थ्य विभाग कोरोना टेस्ट की संख्या मेँ इजाफा करेगा.24 घंटे मेँ 232 नए कोरोना के केस.एक्टिव मरीजों की संख्या 1074 हुई. केंद्र ने हर हालात से निपटने के लिए अलर्ट रहने का दिया आदेश. वायरस के नए स्वरुप बन रहे चुनौती.
ये भी पढ़ें-Video: 3 महिलाओं ने बीच सड़क पर 1KM तक किया दंडवत और फिर…