न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहकार मचा दी है। भारत में भी कोरोना वायरस से दो मौत होने की पुष्टि हुई है। जिसके चलते लोग न केवल चिंतित हैं बल्कि सावधान भी है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण मुर्गा- मीट बाजार बेहद निचले स्तर पर आ गया है। जिसके चलते 150 से 160 तक बिकने वाला मुर्गा मात्र 70 से 80 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है।
दरअसल कोरोना वायरस का लोगों के दिलों में बैठी दहशत ने मुर्गे और मीट व्यापार को गिरा दिया है। मीट का सेवन करने से कोरोना वायरस होने की अफवाह ने कहीं ना कहीं लोगों को मीट से दूरी बनाने को मजबूर कर दिया है।
ये भी पढ़े: जानिए क्यों अमिताभ ने संडे दर्शन को किया स्थगित
जिसके चलते मुर्गे का मीट का व्यापार मात्र 30% रह गया है। अब तक जो मुर्गे का मीट 150 से 160 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा था। उसकी कीमत मात्र 70 से 80 प्रति किलो रह गई है। जिसके चलते मीट व्यापारी बेहद परेशान हैं। कुछ जिलों से ये भी खबर मिली है कही- कही मुर्गे का दाम 50- 60 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंची है।
राजधानी लखनऊ के अधिकतर मीट बाजार में सन्नाटा पसरा पड़ा हुआ है। हालांकि स्वास्थ्य सलाहकारों का यह भी कहना है कि मीट के सेवन से परहेज़ करें। कच्चा या अधपका मीट न खाएं। कोशिश करें कि सिर्फ अच्छे से साफ सफाई से बना हुआ घर का ही मीट का सेवन करें।
ये भी पढ़े: प्रियंका ने पूछा- भाजपा नेताओं ने किस कम्पनी का टेप मुंह पर लगाया है?