जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से हाहाकार मचा दिया है. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 4435 नए केस सामने आए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 23000 के पार पहुंच गई है. यह 25 सितंबर 2022, के बाद पहली बार है जब एक दिन में 4000 से अधिक कोरोना केस देश में दर्ज हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक ताजा मामलों के साथ, भारत की COVID-19 टैली 4.47 करोड़ (4,47,33,719) पहुंच गई है, वहीं 15 मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई है.
महाराष्ट्र से 4, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान से 1-1 कोविड मौतें दर्ज हुई हैं; केरल ने 4 पुरानी मौतों को कोविड सूची में जोड़ा है. सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 23,091 है. सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत हैं.
ये भी पढ़ें-AMU के वीसी ने इधर दिया इस्तीफा उधर योगी सरकार ने MLC मनोनीत किया
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई. दैनिक सकारात्मकता दर 3.38 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.79 प्रतिशत दर्ज की गई. बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,79,712 हो गई है, जबकि कोरोना मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें-मेक्सिको से दिल्ली लाया गया कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर