जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इस साल टोक्यो ओलम्पिक का आयोजन होना है। हालांकि पिछले साल कोरोना की वजह से ओलम्पिक को टाल दिया गया था लेकिन इस साल उसके आयोजन का रास्ता साफ नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक इस साल इसका आयोजन जुलाई-अगस्त में होने की बात कही जा रही है। उधर सरकार ने बजट पेश कर दिया है।
ऐसे में खेल जगत को इस बजट से काफी उम्मीदे थे लेकिन इस साल के खेल बजट में भारी कटौती करने की खबर है। कोरोना का असर बजट पर देखा जा सकता है।
सरकार के महत्वाकांक्षी खेल कार्यक्रम खेलो इंडिया के बजट में भी कटौती देखने को मिली है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कुल खेल बजट 2596.14 करोड़ रुपये रखा गया जबकि पिछले वर्ष यह बजट 2826.92 करोड़ रुपये था।
लेकिन पिछले साल के बजट को खेल गतिविधियों में कमी के कारण 1800.15 करोड़ रुपये कर दिया गया था। हालांकि मौजूदा खेल बजट पिछले साल के संशोधित खेल बजट के मुकाबले 795.99 करोड़ रुपये है।
खेलो इंडिया के लिए बजट में सबसे अधिक 232.71 करोड़ रुपये की कटौती की गयी है। पिछले बजट में खेलो इंडिया को 890.42 करोड़ रुपये दिए गए थे जिसे अब 657.71 करोड़ रुपये कर दिया गया है।