जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. चीन से शुरू हुआ कोरोना दुनिया घूमने के बाद फिर चीन में वापसी कर रहा है. चीन के तीन शहरों शंघाई, तिआनजिन और मंझौली में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद चीन में हड़कम्प मच गया है. चीन की सरकार ने इन तीनों स्कूलों के सभी स्कूल बंद कर दिए हैं और लाखों लोगों की जांच करने का आदेश देते हुए लोगों के जमावड़े पर रोक लगाईं गई है.
डाक्टरों ने चीन के लोगों को आगाह किया है कि वह सर्दी के दिनों में अपना ख़ास ध्यान रखें क्योंकि ठंड बढ़ने पर कोरोना की वापसी हो सकती है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक़ शंघाई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के दो मामले आये हैं.
साल भर पहले चीन के वुहान शहर से ही कोरोना के कहर का सफ़र शुरू हुआ था जो पूरी दुनिया में पहुँच गया. चीन में 86 हज़ार 442 लोग संक्रमित हुए और 4634 लोगों की इसकी वजह से मौत हुई. इसके बाद चीन ने इस बीमारी पर पूरी तरह से काबू पा लिया.
यह भी पढ़ें : आपको LPG सिलेंडर पर सब्सिडी मिल रही है या नहीं, ऐसे पता करें
यह भी पढ़ें : नौकरशाहों और राजनेताओं ने मिलकर हड़प ली 25 हज़ार करोड़ की ज़मीन
यह भी पढ़ें : श्राद्ध वाले दिन मुर्दा घर लौटा वो भी खुद चलकर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है
चीन के उन तीनों शहरों में कोरोना की जांच का अभियान तेज़ किया गया है जहां पर संक्रमण के नए मामले मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ कुल 22 लाख टेस्ट करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा हवाई अड्डों और अस्पतालों में काम करने वालों की जांच की जा रही है.