Sunday - 27 October 2024 - 11:34 PM

कोरोना का कहर: यूपी में टूटा रिकॉर्ड, लखनऊ में मचा हाहाकार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिन- प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं।

यूपी में 24 घंटे में 15353 नए केस मिले हैं। जिसके बाद एक बार फिर लोगों के होश उड़े हुए हैं। प्रशासन नाईट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए कड़ाई कर रहा है। तो वहीं लखनऊ में 4444 केस मिलने के बाद हाहाकार मचा हुआ है। अस्पताल से लेकर शमसान तक अव्यवस्था का माहौल है, लोगों के मन में डर ने जगह बना ली है।

ये भी पढ़े: राहत भरी खबर : कोरोना को मात देंगे ये 5 टीके

ये भी पढ़े: अवसर में बदलना होगा कोरोना का अनुशासन

उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 15353 नए मामले सामने आए हैं। यह संख्या शनिवार की तुलना में लगभग तीन हजार ज्यादा है। शनिवार को संक्रमण के 12,748 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 71,241 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 15,353 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 6,11,622 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 71,241 हो गई है। वहीं अब तक 85,15,296 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

ये भी पढ़े: IPL 2021 का पॉइंट्स टेबल देखें यहां पर

ये भी पढ़े: ‘टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट’ से टूटेगी संक्रमण की चेन : योगी

बताते चलें कि यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजधानी सहित प्रदेश के कई बड़े शहरों में नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। शेष जनपदों में जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह स्थानीय स्थिति के अनुसार स्व: विवेक से निर्णय ले सकते हैं।

Image

ये भी पढ़े: तो क्या महाराष्ट्र फिर बढ़ रहा लॉकडाउन की ओर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com