जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. कोरोना महामारी मुंह फैलाए खड़ी है. वह आपकी जरा से लापरवाही का इंतज़ार कर रही है. इस गलतफहमी को दिमाग से निकाल देना चाहिए कि कोरोना खत्म हो चुका है. बहुत ज़रूरी है कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन अभी जारी रखा जाए. लखनऊ के लामार्टीनियर गर्ल्स स्कूल की दो बच्चियां कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं. यह जानकारी मिलोने के बाद जिला प्रशासन ने दो दिन के लिए स्कूल बंद करने का फैसला किया है.
दो बच्चियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने की खबर से स्कूल जाने वाले बच्चो के माँ-बाप में हड़कम्प की पोजीशन है. लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने स्कूल को बंद कर उसे पूरी तरह से सैनेटाइज़ करने का आदेश देने के साथ ही यह आदेश दिया है कि कोविड पॉजिटिव पाई गई बच्चियों की हिस्ट्री खंगाली जाए. पता किया जाए कि वह कहाँ संक्रमित हुईं. स्कूल में वह किन-किन बच्चों के सम्पर्क में आईं. जिन-जिन लोगों के सम्पर्क में यह बच्चियां आईं हैं उन सभी का कोविड टेस्ट किया जायेगा ताकि उस चेन को तोड़ा जा सके जहाँ से कोविड ने अपने पाँव पसारना शुरू किया है.
यह भी पढ़ें : यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 170 नए मामले सामने आए
यह भी पढ़ें : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 56 लोगों की हुई मौत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड