जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. चीन के सर पर कोरोना का डेल्टा वेरिएंट मंडराने लगा है. दुनिया में कोरोना फैलाने का आरोप झेल रहा चीन अब खुद कोरोना वायरस की आंच में जलने लगा है. डेल्टा वेरिएंट का प्रसार बढ़ने के साथ ही चीन ने मंगोलिया क्षेत्र के एजिन काउंटी में रहने वाले 35 हज़ार 700 नागरिकों को उन्हीं के घर में कैद करते हुए कम्प्लीट लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. कोरोना प्रभावी इन इलाकों में घरों से बाहर निकलने वाले के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जायेगा.
चीन में मंगोलिया सीमा से सटा यह इलाका अचानक से डेल्टा वेरिएंट का हॉटस्पॉट बन गया है. पिछले एक हफ्ते में मिले कुल संक्रमितों से एक तिहाई इसी इलाके से हैं. चीन में कोरोना तेज़ी से पाँव पसर रहा है. अब तक ग्यारह राज्यों तक महामारी पहुँच चुकी है.
कोरोना वायरस की शुरुआत भी चीन से ही हुई थी. पहला मामला चीन के वुहान शहर में 2019 में सामने आया था. आगे चलकर पूरी दुनिया को कोरोना की वजह से बेहिसाब नुक्सान उठाना पड़ा. कोरोना फैलाने का आरोप चीन पर अमरीका ने सबसे पहले लगाया था. दुनिया के तमाम देशों ने भी यह बात मानी थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन एक बार इसकी जांच करने चीन जा भी चुका है. अब दूसरी बार फिर से चीन में जांची की तैयारी चल रही थी कि इसी बीच चीन में फिर से कोरोना का डेल्टा वेरिएंट ने हड़कम्प मचा दिया.
यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के सीआरपीएफ कैम्प में रात गुजारेंगे गृहमंत्री अमित शाह
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ
यह भी पढ़ें : लखनऊ में हुआ प्रतिज्ञा यात्रा का भव्य स्वागत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी