जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना का खतरा अभी भी दुनिया से टला नहीं है। कोरोना की तमाम वैक्सीन और दवाएं आने के बाद भी कोरोना दुनिया को परेशान किए हुए हैं।मौजूदा वक्त में भी दुनिया भर में करीब पांच लाख से अधिक कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक बीते दो दिन से कोरोना के नए मामलों की संख्या में 40 प्रतिशत की बढ़ौत्तरी देखे को मिली है। जहां एक ओर कल जहां 5233 नए केस आए थे, वहीं आज 7240 नए मामले सामने आने से एक बार फिर लोगों को टेंशन में ला दिया है।
इसके साथ ही अब एक्टिव मामलों की संख्या बढक़र 32 हजार 490 जा पहुंचा है। हालांकि पिछले बुधवार को 93 दिनों के बाद एक दिन में पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए लेकिन अब मामले सात हजार से ज्यादा नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : … तो क्या दिल्ली के चार मन्दिरों पर बुल्डोजर चलाने वाली है सरकार
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा- अपने पति को कोई भारतीय महिला शेयर नहीं कर सकती
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,710 मामले आने से लोगों में एक बार फिर दहशत है क्योंकि जो करीब चार महीने में सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 78,98,815 हो गई है।
उधर कोरोना वायरस के बाद पूरे विश्व में एक और वायरस ने दस्तक दी है। जिसका नाम मंकीपॉक्स बताया जा रहा है। मंकीपॉक्स तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसको लेकर चिंता जाहिर करते हुए बताया है कि मंकीपॉक्स वायरस 21 से अधिक देशों में फैल गया है।
दूसरी ओर कोरोना के मामले फिर से रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना के 4 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए। ऐसे में सरकार एलर्ट होती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें : ध्वनि प्रदूषण के बहाने इस राज्य में भाजपा ने लाउडस्पीकर के खिलाफ खोला मोर्चा
पांच राज्यों मे केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में एक बार फिर कोरोना का कहर टूटा है।