Saturday - 2 November 2024 - 7:39 AM

कोरोना LIVE: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 19 हजार के करीब, मौत का आंकड़ा 600 पार

  • देश में कोरोना मरीजों की संख्या 18985 हुई
  • कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 600 के पार
  • 24 घंटे में 705 मरीज हुए ठीक
  • कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 3260

न्‍यूज डेस्‍क

देश में कोरोना महामारी से मौत का आंकड़ा 600 के पार हो गया है। वहीं कुल मरीजों की संख्या 19 हजार के करीब है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और दफ्तरों की कैंटीन को तत्काल बंद कर दिया गया है। वहीं मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं दिल्ली की बात करें तो रूपनगर के राशन की दुकान का हेल्पर संक्रमित पाया गया है, जिसकी न कोई ट्रैवल हिस्ट्री थी और ना ही हॉटस्पॉट इलाके में गया था। अब राशन लेने वाले डेढ़ हजार लोगों के संक्रमित होने का खतरा पैदा हो गया है। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 3260 है।

देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को राहत की खबर आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 705 मरीज ठीक हुए हैं जो अब तक किसी भी दिन में सबसे ज्यादा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक 3252 मरीजों को अस्तपाल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं सोमवार को 705 मरीज ठीक हुए, जो किसी एक दिन में सबसे ज्यादा है।

उन्होंने आगे बताया कि पिछले 14 दिन में 61 जिलों से कोरोना का कोई भी केस नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तीन जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई मामला नहीं आया है। इसमें एक नया जिला प्रतापगढ़, राजस्थान शामिल हुआ है।

MP  में कोरोना वायरस के 67 नए केस

मध्य प्रदेश में कोरोना के आज 67 नए केस सामने आए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या 1552 हो गई है। अब तक कुल 80 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बिहार में आज कोरोना के 13 नए मामसे सामने आए, जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 126 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी पिछले आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए संक्रमणों के मामले में अब तक की सर्वाधिक 1540 रोगियों की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। राहत की बात यह थी कि 2,842 लोग उपचार के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 466 नए केस आए हैं। राज्य में जहां कुल पॉजिटिव केस 4 हजार 666 हो चुके हैं। वहीं मुंबई में ये आंकड़ा 3032 पर जा पहुंचा है। मुंबई में 308 नए केस सामने आए हैं। राज्य में अब तक 139 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं और 572 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

दिल्ली में सोमवार को 78 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 2081 पर पहुंच गई है। सोमवार को 2 लोगों की मौत हुई तो 141 लोग ठीक भी हुए। इस बीच दिल्ली के चांदनी महल पुलिस स्टेशन के 5 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले तीन वर्दीधारी संक्रमित पाए गए थे। कुल 80 पुलिसकर्मियों की जांच की गई थी। इसी इलाके की 13 मस्जिदों से निकाले गए 52 लोगो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1184 हो गई है। पिछले 24 घंटे में यूपी में 84 नए मरीज आए हैं। नोएडा में कोरोना पीड़ितों की तादाद 100 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही आगरा में सबसे ज्यादा 241, लखनऊ में 167 मरीज हैं। उधर, गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ते ही जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने दिल्ली गाजियाबाद के बीच आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com