Saturday - 2 November 2024 - 3:05 PM

बिहार में भी बरप रहा कोरोना का कहर

जुबिली न्यूज डेस्क

कुछ राज्यों में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस अब अन्य राज्यों में पांव पसार रहा है। अब कई राज्यों से कोरोना की भयावहता की तस्वीरें आने लगी है।

बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शहर ही नहीं बल्कि गांवों में भी लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।

कोरोना को लेकर विपक्षी दल लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरे हुए हैं। विपक्ष का आरोप है कि सरकार कोई ठोस काम नहीं कर रही है।

इतना ही नहीं नीतीश सरकार पर ये भी आरोप लग रहे हैं कि आंकड़े छुपाए जा रहे हैं। पटना के श्मशान घाटों पर लाशों की लाइन लगी है और परिजनों को अंत्येष्टि के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े:  कोर्ट का केंद्र से सवाल- एमपी को मांग से ज्यादा ऑक्सीजन, दिल्ली को कम क्यों?

कोरोना से हो रही मौतों की वजह से लाशों की संख्या बढ़ गई है जिसकी वजह से पटना नगर निगम ने अंत्यष्टि के लिए और नई जगहें बनाई हैं।

पटना में बांस घाट, गुलाबी घाट और खजकल्ला घाट तीन श्मशान हैं लेकिन तीनों पर कोविड से हो रही मौतों के कारण लंबी लाइनें लग रही हैं।

पटना नगर निगम के एडिशनल आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा, ”मृतकों के परिजनों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़े इसलिए दीघा घाट और नंद घाट पर शवदाह गृह की व्यवस्था की गई है।”

तिवारी ने कहा कि केवल पटना में हर दिन 200 से ज़्यादा लाशें जल रही हैं। हालांकि बिहार सरकार के डेटा के अनुसार बुधवार को कोविड से केवल 84 लोगों की ही मौत हुई थी।

ये भी पढ़े:  होम आइसोलेशन में डॉ. सोनिया नित्यानंद, बन गयी लोहिया संस्थान की निदेशक

ये भी पढ़े:  कोरोना : राजस्थान में बढ़ते मामले और कम पड़ते संसाधन  

सरकारी आंकड़ों और श्मशानों पर जलती लाशों के बीच कोई तालमेल नहीं है। ये तो केवल श्मशानों की बात हुई। कब्रिस्तानों में भी लाशों की लाइन लगी हुई है।

वहीं इस मामले में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है, नीतीश कुमार कोविड महामारी का सच छुपाकर त्रासदी के दायरे को और बढ़ा रहे हैं।

ये भी पढ़े:तब सड़कों पर पैदल चलते मजदूर थे, अब तामीर होती कब्रे और जलती चिताएं 

ये भी पढ़े: फेसबुक ने #ResignModi को किया ब्लॉक, हल्ला मचा तो मानी गलती और कहा- सरकार…

ये भी पढ़े:  कोरोना : बीते 24 घंटे में 3645 लोगों की मौत, 3 लाख 79 हजार से अधिक नए मामले

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ”कोरोना संक्रमण गांव-गांव फैल चुका है। अब भी अपना अप्रोच बदलिए वरना तबाही का मंजर साफ दिख रहा है। केंद्र से बिहार का वाजिब हक मांगिए। हमसे छोटे राज्यों का आवंटन ज़्यादा हो रहा है। अन्य राज्यों का अनुसरण कर देश-विदेश की कंपनियों से संपर्क कर मेडिकल आपूर्ति, वैक्सीन इत्यादि सीधा मंगवाइए।”

पटना में शवों की अंत्येष्टि के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं लेकिन राज्य सरकार का आंकड़ा बिल्कुल उलट है। श्मशानों में जितनी लाशें आ रहीं उनसे पता चलता है कि इनका सरकार के आंकड़ों से कोई संबंध नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com