Saturday - 26 October 2024 - 5:20 PM

कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी, फ्रांस में फिर से लगेगा लॉकडाउन

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

विश्व भर में अब तक करीब सात करोड़ लोग कोरोना महामारी से ग्रस्त हुए हैं वहीं 15.80 लाख से अधिक लोग मौत का निवाला बन चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 6.95 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 15 लाख 80 हजार 727 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

फ्रांस में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप को कम करने के लिए 15 दिसंबर से लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू लागू किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स ने कहा, “ हम 15 दिसंबर से कर्फ्यू लगाएंगे और यह सख्त होगा। इस बार यह 21.00 बजे की बजाय 20.00 बजे से प्रभावी होगा है , हालांकि नए साल पर कर्फ्यू से राहत रहेगी।”

उन्होंने कहा कि देश में अभी कोरोना महामारी की दूसरी लहर है। संक्रमण का स्तर तेजी पर है तथा नए संक्रमितों की संख्या अभी कम नहीं हो रही है। हाल के दिनों में इसमें वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि संग्रहालय, सिनेमाघर तथा सांस्कृतिक संस्थाएं कम से कम तीन और हफ्तों तक बंद रहेंगी।

फ्रांस में कोरोना संक्रमण के 2,337,966 मामले आये हैं जिनमें से 56,940 की मौत हो चुकी और 174,658 स्वस्थ हो चुके है। हालांकि, कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.55 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 2.92 लाख मरीजों की मौत हुई है।

संक्रमण के मामलों के हिसाब से दूसरे सबसे अधिक देश भारत में संक्रमितों की संख्या करीब 97.96 लाख हो गयी है और 1.42 लाख लोगों की जान जा चुकी है। यहां अब तक 92.90 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं तथा मृत्यु दर महज 1.45 प्रतिशत है।

ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 67.81 लाख से ज्यादा हो गयी है और 1.79 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 25.46 लाख के करीब पहुंच गयी है जबकि 44,769 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 23.91 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 57,044 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन ने इटली को संक्रमितों के मामले में एक बार फिर पीछे छोड़ दिया है और यहां करीब 17.92 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 63,179 लोगों की मौत हुई है। दूसरी तरफ इटली में अब तक 17.87 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 62,626 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 17.20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 47,344 लोगों की मौत हुई है।

अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 14.82 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 40,431 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक करीब 13.99 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 38,484 लोगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 12.70 लाख लोग आ चुके हैं तथा 20,737 लोगों की मौत हुई है।

मेक्सिको में कोरोना से अब तक 12.17 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1.12 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के 11.02 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 21,630 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 10.83 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 51,496 लोगों की मौत हो गई है। पेरू में इस वायरस से अब तक 9.76 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 36,401 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: क्या आज जेल से निकल पाएंगे RJD सुप्रीमो?

तुर्की में कोरोना से अब तक 9.55 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 15,751 लोगों की मौत हुई है। यूक्रेन में 8.81 लाख से ज्यादा लाेग इस वायरस से प्रभावित हुए हए जबकि 14,981 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में 8.36 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 22,747 लोग काल के गाल में समा गए हैं। बेल्जियम में कोरोना से 5.97 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 17,603 लोगाें की मौत हो चुकी है।

इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 5.98 लाख से ज्यादा हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 18,336 तक पहुंच गया है। नीदरलैंड में कोरोना से 5.95 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9985 लोगों की मौत हुई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.71 लाख से अधिक और मृतकों का आंकड़ा 12,526 तक पहुंच गया है। चिली में कोरोना से करीब 5.66 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15,774 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें: Corona Update : अब तक 1 लाख 42 हजार 186 लोगों ने गंवाई जान

रोमानिया में कोरोना वायरस से 5.39 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 12,948 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 4.85 लाख से ज्यादा हो गई है और 6967 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक 4.45 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8701 लोगों की मौत हो चुकी है।

पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 4.29 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8603 लोगों की मौत हो चुकी है। कनाडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.45 लाख से अधिक हो गई जबकि अब तक 13,130 लोगों की मौत हुई है।

मोरक्को में इस महामारी से अब तक 3.91 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 6492 लोगों की जान जा चुकी है। स्विट्ज़रलैंड में इस महामारी से अब तक 3.68 लाख ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 5824 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में भी कोरोना से 3.59 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 6012 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इजरायल में इस महामारी से 3.52 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 2961 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 13,850 , बोलीविया में 9008, मिस्र में 6854, चीन में 4748, ग्वाटेमाला में 4345, पनामा में 3287 और होंडुरास में 2961 लोगों की मौत हो चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com