Thursday - 7 November 2024 - 12:16 PM

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अमेरिका ने किया चौकाने वाला दावा

न्यूज़ डेस्क

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। विश्व के 185 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 41355 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 838445 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।

भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश में कल कोरोना वायरस के सौ से ज्यादा नये मामले सामने आने के बाद इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1637 हो गई है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 38 हो गया है।

इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,518 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3305 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति इटली और स्पेन में है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12 हजार का आंकड़ा पार कर गई है और मृतकों का आंकड़ा 12428 पहुंच गया है। स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 8269 हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 94,417 हो गई है।

वहीं, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करने वाले अमेरिकी सरकार के दो शीर्ष वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से करीब दो लाख लोगों की मौतें हो सकती हैं। व्हाइट हाउस के टास्क फोर्स के सदस्य एंथनी फौसी और डेबोराह बिरक्स ने कहा कि अमेरिका में स्कूल, रेस्तरां, सिनेमा और सभी गैर-जरूरी गतिविधियों को बंद करने वाले सोशल डिस्टेंसिंग दिशानिर्देशों के बावजूद 100,000 से 240,000 अमेरिकियों की मौत हो सकती है।

उन दोनों ने आगाह किया कि अगर कुछ नहीं किया गया तो अमेरिका में 1.5 मिलियन से 2 मिलयन तक मौत का आंकड़ा जा सकता है। बिरक्स ने एक चार्ट पेश करते हुऐ कहा कि देश में इस महामारी से एक लाख से 240000 लोगों की मौत हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग काम कर रहा है और यह असरदार है और अब तक यह शायद सबसे अच्छी रणनीति है।

ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2898 हो चुकी है जबकि 44605 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 162 लोगों की मौत हुयी है जबकि 9786 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

डब्ल्युएचओ की वेबसाइट पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से यूरोप अधिक प्रभावित है। अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3671, यूरोपीय क्षेत्र में 26694 , दक्षिण-पूवीर् एशियाई क्षेत्र में 166, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 2954, अमेरिकी के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 2836 और अफ़्रीकी क्षेत्र में 77 लोगों की मौत हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com