न्यूज़ डेस्क
पूरी दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण से जूझ रही है। इस वायरस से दुनिया में मरने वालों की संख्या दो लाख 83 हजार से ज्यादा हो गई है, जबकि इसके चपेट में आने वालों की संख्या 41 लाख के पार पहुंच गई है। इस महामारी ने पिछले 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा लोगों को अपने संक्रमण का शिकार बनाया है। वहीं, पांच हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।
दुनिया में करीब 212 देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण फ़ैल चुका है। इससे अब तक कुल 2.83 लाख लोग मारे जा चुके हैं। इन मरने वालों की संख्या में करीब 80 फीसदी हिस्सेदारी यूरोप और अमेरिका की है। एशिया महाद्वीप में भी इस संक्रमण का कहर फैला हुआ है, लेकिन यहां मरने वालों का आंकड़ा कम है।
रविवार शाम तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 41,53,293 पहुंच चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी की चपेट में आने के बाद 14,65,614 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाद्वीप यूरोप है, जहां 16,99,566 संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 1,54,313 लोगों की जान जा चुकी है।
ये भी पढ़े : कोरोना संक्रमण : घर की अपेक्षा बाहर रहना कितना सुरक्षित है?
ये भी पढ़े : अमेरिका और चीन की ट्रेड वार पर आईएमएफ़ ने चेताया
ये भी पढ़े : प्लाज्मा थेरपी और कोरोना का इलाज
यूरोपीय देशों में सबसे ज्यादा मौत ब्रिटेन में हुई हैं, यहां इस वायरस की चपेट में आने से 31,587 लोगों ने दम तोड़ दिया हैं। इसके बाद इटली में 30,395, स्पेन में 26,621 और फ्रांस में 26,310 लोगों की मौत हुई है।
ब्रिटेन में स्टे होम की जगह स्टे अलर्ट
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नई तैयारियों का संकेत दिया हैं। जॉनसन ने बीते दिन एक ट्वीट किया इस ट्वीट में उन्होंने स्टे होम नारे को बदलकर ‘स्टे अलर्ट’ कर दिया। साथ ही कहा कि वे टेलीविजन पर देश को संबोधित करेंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सरकार लॉकडाउन में रियायत दे सकती है।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति का सहायक भी कोरोना पॉजिटिव
इसके अलावा अमेरिका में भी कोरोना ने काफी कोहराम मचाया है यहां अब तक 13,49,599 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और 80,101 लोग मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस का एक सहायक भी कोरोना का शिकार हो गया। हालांकि इसके बाद पेंस एकांतवास में चले गए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 776 लोगों की मौत हो गई है।
एशिया में सबसे ज्यादा प्रभावित ईरान
कोरोना वायरस के संक्रमण ने एशिया में सबसे ज्यादा कहर ईरान पर बरपाया है। यहां अभी तक 1,07,603 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस वायरस की चपेट में आने से 6640 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़े : इस किट से दो घंटे में होगी कोविड-19 की पुष्टि