- कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार
- संक्रमण से अब तक 15000 से अधिक मौतें
जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा हैं। देश में संक्रमितों की कुल संख्या पांच लाख के पार जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक 5 लाख 28 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि राहत की बात ये है कि देश में कोरोना से अब तक 3,09,712 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अब 2,03,051 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 16,095 मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है।
ये भी पढ़े : रस्म अदायगी न बनकर रह जाये बुंदेलखण्ड जलापूर्ति योजना
ये भी पढ़े : पहली बार दिल्ली पहुंचे ये नन्हें शैतान
ये भी पढ़े : मेहुल चोकसी का राजीव गांधी फाउंडेशन से नाम जुड़ने पर घिरी कांग्रेस
पछले 24 घंटे में 20 के करीब मामलें
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 19,906 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 24 घंटे में 410 मरीजों की मौत भी हुई है।इसमें सबसे ज्यादा मामलें महाराष्ट्र से सामने आये हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 6,368 मामलें सामने आये हैं। इससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1लाख 59 हजार 133 पहुंच गई जबकि 7,273 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
मुंबई में आज से खुलेंगे सैलून
वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वायरस की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित मुंबई में रविवार से सैलून खुलेंगे। सरकार ने इसकी इजाजत दे दी है। सैलून के बाद जिम और स्पॉ खुलेंगे, लेकिन इसके लिए अभी तारीख निर्धारित नहीं की गई है।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला कोरोना पॉजिटिव
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें होम क्वारनटीन किया गया है। वाघेला को पिछले 2-3 दिन से बुखार आ रहा था. 27 जून को उनका टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
तमिलनाडु में रोका स्पेशल ट्रेन का परिचालन
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु के दक्षिण रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है। तमिलनाडु में 29 जून से 15 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी। तमिलनाडु सरकार ने रेलवे से ट्रेन का परिचालन रोकने की अपील की थी।