जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन यहां नए नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। ताजा आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में फिर 19 हजार 610 नए मामलें सामने आये हैं जबकि 384 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 49 हजार 197 पहुंच गया है जबकि मरने वालों की संख्या 16,487 पहुंच गई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 11,628 लोग ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। इसके साथ ही अब तक देश में
3 लाख 21 हजार 774 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। वहीं, देश में एक्टिव मामलों की संख्या 2लाख 10 हजार 880 पहुंच गयी है।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1.64 लाख के पार पहुंच गई है। इसके अलावा मुंबई में 75 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। रविवार को यहां 5,493 नए मामलें सामने आये हैं जबकि करीब156 लोगों की मौत हो चुकी है इसमें 87 लोगों मुंबई शहर के शामिल हैं।
ये भी पढ़े : एक बार फिर सख्त लॉकडाउन की तैयारी में सरकार
ये भी पढ़े : आखिर क्यों J&K में हुआ LPG स्टोर करने का आदेश
ये भी पढ़े : बुरे फंसे बाबा रामदेव, दर्ज हुई FIR; पुलिस कभी भी कर सकती है पूछताछ
वहीं राजधानी दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 2889 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83,077 पहुंच गयी है। जबकि 24 घंटे में 65 मरीजों की हुई मौत होने के बाद ये आंकड़ा बढ़कर 2623 हो गया है।
तीन नए लक्षण आये सामने
कोरोना संक्रमण पर काम कर रही अमेरिका की मेडिकल संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने तीन नए शारीरिक लक्षणों को कोराना वायरस का संभावित संकेत माना है। कोरोना संक्रमण के ये तीन नए लक्षण हैं- नाक बहना, उबकाई आना और डायरिया। ऐसे व्यक्ति को तुरंत खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए।
तमिलनाडु की एक टेक्साइटल कंपनी ने बनाया 80 वॉश वाला पीपीआई किट
तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित एक टेक्साइटल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ने एक ऐसे कोविड-19 (COVID-19) पीपीई ओवरऑल (मास्क, ग्लब्स, सूट) बनाने का दावा किया है, जिसे धोने के बाद दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि पीपीआई किट को 80 वॉश तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
रविवार को हुई एक लाख 70 हजार से ज्यादा टेस्टिंग
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिचर्स के मुताबिक, रविवार तक देश में कोरोना के कुल एक लाख 70 हजार 560 टेस्ट किए गए। अब तक कुल 83 लाख 98 हजार 362 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है।