Saturday - 26 October 2024 - 8:07 AM

Corona Update : एक्टिव मामलों की संख्या हुई आठ लाख से कम

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 लाख से अधिक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 61 हजार, 871 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 74 लाख, 94 हजार, 552 पहुंच गई है। जबकि बीते दिन 1033 लोगों की मौत हुई है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मामलों की संख्या आठ लाख से नीचे आ गयी है।अब 7 लाख 83 हजार 311 एक्टिव मामले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 72 हजार 614 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 65 लाख, 97 हजार, 210 पहुंच गया है जबकि इस महामारी से अब तक 1 लाख, 14 हजार, 031 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डाटा के अनुसार 17 अक्‍टूबर तक भारत में कोरोना वायरस के 9 करोड़, 42 लाख 24 हजार 190 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है। इसमें बीते शनिवार को ही 9 लाख 70 हजार 173 टेस्‍ट किए गए हैं। हाई टेस्टिंग की वजह से पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आई है। इस समय पॉजिटिविटी रेट 8% से नीचे आ गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार पहले से कम तो हुई है लेकिन अभी भी हालात चिंताजनक हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, 250 लोगों की जान गई है।अभी भी यहां एक लाख 85 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि एक दिन में 14 हजार से ज्यादा मरीजों ने संक्रमण को मात दी है।

ये भी पढ़े : बीजेपी में नहीं है ‘नेपोटिज्म’?

ये भी पढ़े : दिल्ली में धरने पर क्यों बैठे UP के फायर ब्रांड BJP विधायक

राजधानी दिल्ली में शनिवार को 35 मरीजों की मौत हो गई. इससे ये आंकड़ा बढ़कर 5,981 पहुंच गया, जबकि 3,259 नये मामले सामने आने के बाद संख्या बढ़कर 3,27,818 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या शनिवार को 22,884 थी जबकि उसके पिछले दिन यह संख्या 22,814 थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना महामारी की स्थिति और टीके की तैयारियों के बारे में शनिवार को एक बार फिर समीक्षा बैठक की।उन्होंने कहा कि टीका तैयार होने के बाद जनता तक तेजी से पहुंचाने के लिए कारगर व्यवस्था की जानी होगी।

ये भी पढ़े : हाथरस केस : बंद दरवाजे में परिजनों से साढ़े पांच घंटे क्या पूछे गए सवाल

ये भी पढ़े : …तो क्या है अब भी है शिवपाल के दिल में अखिलेश के लिए प्रेम

प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड के मामलों में लगातार आ रही गिरावट पर संतोष जताया। साथ ही समीक्षा बैठक में बताया गया कि तीन टीके भारत में विकसित किए जा रहे हैं। इनमें से दो टीके दूसरे चरण में और एक तीसरे चरण में है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com