जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़त जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 2 लाख 57 हजार 390 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में देश में 9 हजार 983 मामलें सामने आये हैं जबकि बीते दिन 264 लोगों की मौत हुई है। इससे ये आंकड़ा बढ़कर 7,207 पर पहुंच गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र के हाल दिन पर दिन बदतर होते चले जा रहे हैं। यहां बीते दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में 3 हजार से ज्यादा पाए गये। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 85 हजार के पार हो गई है। जबकि बीते दिन 91 लोगों की मौत हुई है जिससे ये आंकड़ा बढ़कर 3060 पर पहुंच गया है।
11 हजार कैदियों को इमरजेंसी पेरोल पर छोड़गी महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र सरकार ने 60 जेलों में बंद 11 हजार कैदियों को इमरजेंसी पेरोल पर छोड़ने का फैसला किया है। इससे पहले भी 9671 कैदी छोड़े जा चुके है। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि राज्य की जेलों में 38 हजार कैदी हैं। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए इनमें से 20 हजार बाहर निकाले गए।
आज से खुल रहे धार्मिक स्थल और मॉल
जहां कोरोना ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है तो वहीं दूसरी तरफ देश के कई राज्यों की सरकारों ने धार्मिक स्थल, रेस्तरां, और मॉल खोलने का फैसला किया हैं लेकिन, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में धार्मिक स्थल और मॉल फिलहाल बंद रहेंगे। हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी मॉल बंद रहेंगे।
ये भी पढ़े : अगर मंदिर और शॉपिंग मॉल जाने की सोच रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान
ये भी पढ़े : 69000 शिक्षक भर्ती मामला अब इसलिए पहुंचा साइबर सेल की शरण में
ये भी पढ़े : ट्रंप के भड़काउ बयानों से उग्र हुआ अश्वेत आंदोलन
दिल्ली-गुरुग्राम सीमा खोली गई
इसके अलावा आज से दिल्ली-गुरुग्राम सीमा को फिर से खोल दिया गया है। दिल्ली सरकार ने कल पड़ोसी राज्यों के साथ अपनी सीमाओं को खोलने की घोषणा की थी।
कुछ ही दिनों में ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा भारत
देश में पिछले 6 दिन में 56 हजार 121 मरीज बढ़े हैं। अगर इसी रफ्तार से अगले चार दिन केस बढ़ते रहे तो भारत जल्द ही ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ देगा और दुनिया में पांचवें नंबर पर आ जाएगा, क्योंकि पिछले छह दिन से देश में औसतन 9 हजार 353 केस बढ़ रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, ब्रिटेन में अब तक 2.84 लाख मामलें सामने आये हैं और वो पांचवें नंबर पर था। तब भारत में 2.47 लाख मामले थे। भारत ने दो दिन पहले कोरोना से सबसे प्रभावित देश इटली को पीछे छोड़ा था।