Monday - 28 October 2024 - 8:50 AM

Corona Update : टूटे सारे रिकॉर्ड, दूसरे पायदान पर पहुंचा भारत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कोरोना संक्रमण के मामले में देश में सारे रिकॉर्ड टूट गये हैं। इसके साथ ही भारत संक्रमित मामलों में दुनिया के दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 90 हजार, 633 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 1,065 लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही ये आंकड़ा बढ़कर 41 लाख,13 हजार, 812 पहुंच गया है। बता दें कि भारत अब दुनिया में कोरोना से संक्रमित मरीजों के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गया है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 8 लाख, 62 हजार, 320 सक्रीय मामले हैं।  इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 73 हजार 642 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इससे स्वास्थ्य होने वालों की संख्या बढ़कर, 31 लाख, 80 हजार, 866 पहुंच गई है। वहीं कोरोना की चपेट में आने से 70 हजार, 626 लोगों की मौत हो चुकी है।

आईसीएमआर के अनुसार, देश में अब तक 4 करोड़, 88 लाख, 31 हजार, 145 कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में 10 लाख, 92 हजार, 654 लोगों की जांच की गयी है। आईसीएमआर की ओर से कहा गया कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 20,801 मामले सामने आए, जो अब तक सर्वाधिक है। इसके साथ ही मामलों की संख्या बढ़कर 8,83,862, हो गए हैं, जबकि 312 मरीजों की मौत हो गयी है। इससे ये आंकड़ा बढ़कर 26,276 हो गई है। पिछले चार दिन से सर्वाधिक संख्या में मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी कुल 2,20,661 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े : आपके पास है अगर पुरानी गाड़ी तो जान ले मोदी सरकार की ये नई पॉलिसी

ये भी पढ़े :कन्हैया कुमार की नागरिकता छीनने की मांग पर हाईकोर्ट ने फटकारा, जुर्माना भी किया

दिल्ली में तीन हजार के पास मामले

दिल्ली में शनिवार को 2,973 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही शहर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.88 लाख से अधिक हो गई। जबकि पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हो गयी है। इससे मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,538 हो गई है। संक्रमण के कुल 1,88,193 मामले सामने आ चुके हैं।

यूपी में छह हजार से अधिक मामले

यूपी में बीते दिन 6 हजार 692 नए मामलें सामने आये हैं। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 2 लाख 53 हजार 175 हो गयी है। जबकि पिछले 24 घंटे में 72 लोगों की मौत हुई है। यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यहां पिछले 24 घंटे में 1006 नए मामले दर्ज किये गये।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com