जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मामलें तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 9,887 कोरोना के नए मामलें सामने आये हैं। इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,46,628 हो गई है जबकि 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है। खास बात ये है कि 1,19,293 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
रविवार को जारी किये गये आंकड़ों के बाद भारत ने स्पेन को पीछे छोड़ दिया है। भारत अब दुनिया का 5वां सबसे संक्रमित देश बन गया है। स्पेन में कोरोना वायरस के 2 लाख 41 हजार मामलें सामने आये हैं, जबकि भारत में आज जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक 2 लाख 46 हजार 628 मामलें आए हैं।
धारावी में 10 नए कोरोना संक्रमित
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र की स्थिति दिन पर दिन स्थिति बदतर होती जा रही है। यहां बीते 24 घंटे में 2,739 नए मामलें सामने आये हैं जबकि करीब 120 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 82,968 पहुँच गयी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,969 पहुंच गया है।
वहीं एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में 10 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही धारावी में अब तक 1899 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 71 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके साथ ही 939 लोगों का इलाज किया जा चुका है और 889 एक्टिव कोरोना मरीज है।
कोरोना वायरस का पीक पर आना बाकी
एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि अभी कोरोना वायरस का पीक पर आना बाकी है। अलग-अलग राज्यों में पीक का समय अलग-अलग हो सकता है। दिल्ली, मुंबई के जो हॉटस्पॉट्स हैं वहां पर हम कह सकते हैं कि लोकल ट्रांसमिशन हो रहा है, लेकिन पूरे देश में ऐसी स्थिति नहीं है। ऐसे 10 से 12 शहर है जहां पर लोकल ट्रांसमिशन होने की सम्भावना है और 70 से 80 प्रतिशत मामलें वहीं से आ रहे हैं।
वहीं, लॉकडाउन को लेकर डॉ. गुलेरिया ने कहा कि लॉकडाउन से हमें फायदा हुआ लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ कि मामलें एकदम आने कम हो गए। ऐसे में गरीबों की मदद के लिए इसे धीरे-धीरे खोलना अनिवार्य हो गया है। अब जब लॉकडाउन खुल रहा है तो प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। फिर चाहे वो मास्क लगाना हो या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना।
ये भी पढ़े : ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #ArrestSwaraBhaskar
ये भी पढ़े : India-China : साढ़े पांच घंटे चली बैठक, अब विदेश मंत्रालय में होगा विचार मंथन
ये भी पढ़े : 8 जून से खुलेंगे धर्मस्थल जाना है तो जान लें वहां के नये नियम
दिल्ली में बढ़े कंटेनमेंट जोन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों और कंटेनमेंट जोन्स की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है। यहां अब कंटेनमेंट जोन्स की संख्या बढ़कर 219 पहुंच गई है। उत्तरी दिल्ली में सर्वाधिक 33, उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे कम 4 कंटेनमेंट जोन्स हैं।
वहीं, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 31, दक्षिण दिल्ली में 28, पश्चिमी दिल्ली में 26, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 19 कंटेनमेंट जोन्स हैं। इसी तरह पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली में 17-17, शाहदरा में 16 और नई दिल्ली में 14 कंटेनमेंट जोन्स हैं।
कहां- कहां हुई कितनी मौतें
देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा 2,849 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात में 1,190, दिल्ली में 708, मध्य प्रदेश में 384, पश्चिम बंगाल में 366, उत्तर प्रदेश में 257, तमिलनाडु में 232, राजस्थान में 218, तेलंगाना में 113 और आंध्र प्रदेश में 73 लोगों की मौत हुई है।