न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों ने बीते दिन रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी की। बीते 24 घंटे में यूपी में 208 मरीज सामने आये जोकि अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4464 हो गई। जबकि आठ लोगों की मौत हो गई। इससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 112 हो गई।
इसमें अलीगढ़ में पांच, कानपुर नगर में दो और मेरठ में एक मौत हुई है। बीते दिन मिले 208 कोरोना संक्रमित मरीजों में अकेले प्रतापगढ़ के ही 17 हैं। जबकि 195 मरीज ठीक होकर घर वापस चले गए। अब तक 2636 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं।
ये भी पढ़े : जानिए लॉकडाउन 4.0 में किन चीजों की मिलेगी अनुमति और क्या रहेगा बंद
ये भी पढ़े : आत्मनिर्भर भारत के आड़ में कारपोरेट का स्वागत
ये भी पढ़े : जनमानस की अंतरात्मा जगायेगी राष्ट्रपति की पहल
प्रदेश में हुई 112 मौतों में से सबसे ज्यादा मौत आगरा में 27 हुई हैं। इसके बाद मेरठ में 19 मौतें हुई हैं। मुरादाबाद में 11 मौतें हुई हैं। कानपुर नगर और अलीगढ़ में आठ-आठ मौतें हुई हैं। नोएडा में पांच, झांसी मथुरा व फिरोजाबाद में चार-चार मौत हुई हैं।
इसके अलावा गाजियाबाद और मैनपुरी में दो-दो मौत हुई हैं। जबकि लखनऊ, अमरोहा, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर,श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, बिजनौर, एटा, प्रयागराज, ललितपुर, हापुड़ संतकबीरनगर, जालौन, महोबा, प्रतापगढ़ और आजमगढ़ में एक-एक मौत हुई है।
जाहिर है कि कोरोना ने यूपी के आगरा में भयानक तबाही मचाई है. बीते दिन यहां चार और नए केस मिले। इससे संक्रमितों की संख्या 807 हो गई है। एक संक्रमित की मौत के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इससे मृतकों की संख्या 28 हो गई। 46 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। इससे अब तक 547 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं।
16 लाख से ज्यादा लोग आ चुके प्रदेश में
वहीँ दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के बारे में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अब तक करीब 15 लाख लोग यूपी में आए थे, रविवार को भी 1.5 लाख से ज्यादा लोग यूपी में आए हैं. इससे कुल मिलाकर 16.5 लाख से ज्यादा लोग अभी तक राज्य में आए हैं