जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31 लाख पहुंच गयी है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 61 हजार 408 नए मामलें सामने आये हैं । जबकि रविवार को देश में 836 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 31 लाख 06 हजार 348 हो गई है। अभी कोरोना के 7 लाख 10 हजार 771 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 57 हजार 542 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 23 लाख 38 हजार 35 लोग रिकवर हो चुके हैं।
आईसीएमआर के अनुसार, देश में अब तक 3 करोड़, 59 लाख, 02 हजार, 137 कोरोना सैंपलों की जांच हो चुकी है।इसमें पिछले 24 घंटे में 6 लाख, 09 हजार, 917 सैंपलों की जांच की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर करीब 75 प्रतिशत पहुंच गया है।जारी किये गये आंकड़ो के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 57,469 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। इससे अब संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 23,38,035 हो गई है। ये संख्या कुल संक्रमितों के 74.90 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में 10 हजार से अधिक मामलें
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 10,441 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही ये संख्या 6,82,383 हो गई है।जबकि रविवार को 258 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 22,253 हो गई है। साथ ही 8,157 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। राज्य में इस समय 1,71,542 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 4,88,271 लोगों को ठीक हो चुके है।
दिल्ली में फिर बढ़ने लगे मामलें
राजधानी दिल्ली में बीते दिन कोरोना वायरस के 1,450 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही ये संख्या बढ़कर 1.61 लाख से अधिक हो गई। इस तरह अगस्त में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले आए हैं। जबकि रविवार को यहां 16 और मरीजों की मौत हो गई।
ये भी पढ़े : सरकार के जॉब पोर्टल पर कितने लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन और कितनों को मिली नौकरी
ये भी पढ़े : अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना, बोले इस शहर का नाम बदलना होगा
इससे ये आंकड़ा बढ़कर 4,300 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 12,470 रैपिड एंटीजन जांच की गई और आरटी-पीसीआर तथा अन्य विधि से 6,261 जांच की गई।
केरल में दो हजार के करीब मामलें
केरल में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 1,908 नए मामले सामने आए, जबकि पांच मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद यहां अब तक 223 लोगों की मौत हो चुकी हैं। रविवार को इस बीमारी के 1110 रोगी स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 58,261 हो गई है।
दुनिया में 2.34 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित
दुनिया में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या 2.34 करोड़ के पार पहुंच गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 8.10 लाख के पार पहुंच गया है। अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 58.52 लाख के पार पहुंच चुकी है। वहीं, ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36 लाख के करीब है।