जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में 24 लाख 50 हजार 613 कोरोना के मामलों की संख्या पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में सबसे ज्यादा मरीज भारत में ही आये हैं। जबकि मौतों के आंकड़ा भी 48 हजार 40 पहुंच चुका है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 64 हजार 553 नए मामले सामने आये हैं जबकि 1007 लोगों की मौत हुई है। जबकि ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 58,081 और अमेरिका में 54 हजार मामले बढ़े। देश में अभी कोरोना के 6 लाख 61 हजार 595 एक्टिव केस हैं। अब तक 17 लाख 51 हजार 555 लोग इस वायरस के संक्रमण से रिकवर हो गए हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, देश में अब तक 2 करोड़ 76 लाख 94 हजार 416 कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है। इनमें से 8 लाख 48 हजार 728 लोगों की गुरुवार को टेस्टिंग हई।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,813 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,60,126 हो गई। जबकि प्रदेश में 413 और मरीजों की मौत हो गई। इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,063 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटों में 9,115 मरीज ठीक हो गए। वर्तमान में राज्य में 1,49,798 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,90,948 मरीज ठीक हो चुके हैं।
ये भी पढ़े : शर्मसार हुई राजधानी, दिल्ली में 3 बार बिकी ढाई महीने की बच्ची
ये भी पढ़े : इस बार का स्वतंत्रता दिवस होगा कुछ अलग
वैक्सीन का फेज 2 सितम्बर में शुरू
कोरोना को मात देने के लिए एक सफल वैक्सीन बनाने की कोशिश में लगा भारत एक कदम आगे बढ़ गया है। देश में जारी वैक्सीन के ट्रायल का फेज़ 1 लगभग पूरा हो चुका है। भारत बायोटेक की ओर से बनाई जा रही को-वैक्सीन का पहला ट्रायल पूरा होने के बाद सितंबर में दूसरे फेज़ की शुरुआत होगी।
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मामलें
उत्तर प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामलें सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4603 नए कोरोना पॉजिटिव मामलें सामने आए हैं। राजधानी लखनऊ में 621 नए केस सामने आए हैं। लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15 हज़ार 316 पहुंच गई है। अब तक यहां कोरोना से कुल 182 लोगों की मौत हो चुकी है।
पंजाब सरकार ने बनाये दो तरह के कंटेनमेंट जोन
संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोगों की जांच कराने का फैसला लिया है।सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में 100% रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा। इसके अलावा उन सभी कार्यालय में एक कोरोना मॉनिटर रखने का आदेश दिया है जहां 10 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं।