Tuesday - 29 October 2024 - 6:14 AM

Corona Update : पिछले 24 घंटे में सामने आये रिकॉर्ड 78 हजार 761 मामले

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में अनलॉक 03 खत्म होने को है लेकिन कोरोना के मामलो में तेजी बरकरार है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 78 हजार 761 नये मामले सामने आए, जबकि 948 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलें बढ़कर 35 लाख, 42 हजार, 734 हो गये हैं।

जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी भी 7 लाख, 65 हजार, 302 सक्रिय मामले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 64 हजार, 935 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 27 लाख, 13 हजार, 934 पर पहुंच गया है। वहीं अब तक इसकी चपेट में आने से 63 हजार, 498 मौतें शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल मामलों में 21.72% केस एक्टिव, 76.47% डिस्चार्ज और 1.81% की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में देश में एक्टिव केस की 12 हजार 878 संख्या बढ़ी। देश में संक्रमण से मृत्य दर घटकर 1.81 प्रतिशत रह गई है।

दस लाख से अधिक सैंपल टेस्ट

आईसीएमआर के अनुसार देश में अब तक 4 करोड़, 14 लाख, 61 हजार, 636 कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में 10 लाख, 55 हजार, 027 लोगों की जांच हुई। जबकि शुक्रवार को ये आकंडा 9 लाख, 28हजार, 761 था।

राष्ट्रीय औसत से कम पाजिटिविटी रेट

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, डब्लूएचओ की सलाह के अनुसार कई राज्यों के साथ केंद्र शासित प्रदेशों ने 140 परीक्षण / दिन / मिलियन आबादी को पार कर लिया है। और कई राज्यों ने राष्ट्रीय औसत से कम पाजिटिविटी रेट के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़े : आधी रात बाद ट्विटर पर आए हेमंत सोरोन ने क्या कहा?

ये भी पढ़े : आजाद की नाराजगी का फायदा कैसे उठायेगी भाजपा

कंटेनमेंट जोन में जारी रहेगा लॉकडाउन

कंटेनमेंट क्षेत्रों में 30 सितम्बर तक लॉकडाउन सख्ती के साथ लागू रहेगा। व्यक्तियों और सामान की दो राज्यों के बीच और एक राज्य के अंदर गतिविधियों पर अब कोई पाबंदी नहीं होगी। इस तरह की गतिविधियों के लिए किसी तरह की अलग से अनुमति, मंजूरी, ई-परमिट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गृह मंत्रालय ने दी सलाह

गृह मंत्रालय की और से कहा गया कि 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को, आवश्यक जरूरतों को पूरा करने और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोड़कर, घरों में ही रहने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जाता रहेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com