Tuesday - 29 October 2024 - 10:27 AM

Corona Update : पिछले 24 घंटे में सामने आये 64 हजार 399 रिकॉर्ड मामलें

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण में एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 64 हजार 399 नए मामलें सामने आये हैं। जबकि 861 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कुल संख्या 21 लाख 53 हजार 010 पहुंच गयी हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 43 हजार 379 पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में इस समय 6 लाख 28 हजार, 747 एक्टिव केस हैं। जबकि 14लाख 80 हजार 884 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश में रिकवरी रेट 68.78% पर पहुंच चुका है। इसी के साथ देश में पॉजिटिविटी रेट-8.95% हो गई है।

आईसीएमआर के अनुसार, देश में अब तक 2 करोड़ 41 लाख 06 हजार 535 लोगों की जांच की जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 7 लाख 19 हजार 364 कोरोना सैंपल की जांच की गयी है।

दिल्ली में 1404 नए कोरोना मरीज

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1404 मामले सामने आए, कुल मामले 1,44,127 हुए। जबकि 16 मरीजों की मौत हुई इससे कुल मौत का आंकड़ा 4098 पहुंच गया। वहीं 1130 लोग ठीक भी हुए हैं और अब तक कुल 1,29,362 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

ये भी पढ़े : कृष्णानंद राय हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर में ढेर

ये भी पढ़े : राजनाथ सिंह का एलान- 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 10,667 हैं। होम आइसोलेशन में मरीज 5372 मरीज हैं। संक्रमण दर 5.7 फीसदी है। वहीं, रिकवरी रेट 89.75 फीसदी बनी हुई है। सक्रिय मरीजों की दर 7.4 फीसदी है।

महाराष्ट्र में रिकॉर्ड मामलें

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक 12,822 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 5,03,084 तक पहुंच गए। वहीं 275 मरीजों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,367 हो गई है। हालांकि, रिकॉर्ड 11,082 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, इसके बाद ये संख्या 3,38,362 पर पहुंच गई।

आंध्र प्रदेश के कोविड सेंटर में लगी आग

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक कोविड सेंटर में आग लग गई। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। ये कोविड सेंटर विजयवाड़ा के स्वर्णा पैलेस होटल में बनाया गया है। फ़िलहाल इसमें से सभी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है। होटल में 40 लोग मौजूद थे।

बिहार में सर्वाधिक केस

बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3996 नए मरीज सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 75,786 पर पहुंच गया जबकि इस संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 419 हो गया। राज्य में पिछले 24 घंटे में 75,426 नमूनों की जांच की गई है।

कम हो रही मृत्य दर

केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कोविड-19 की रोकथाम, जांच, क्वारंटाइन और उपचार के लिए अपनाए जा रहे प्रयासों के कारण इस महामारी से ठीक होने वालों की दर बेहतर होकर 68.32% पर पहुंच गई है। जबकि मृत्युदर गिरकर 2.04 % हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर संक्रमण के मामले 1,496 हैं जबकि वैश्विक औसत 2,425 है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com