जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये ताज आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 21 हजार के करीब मामलें सामने आये हैं। इससे देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 6 लाख 25 हजार 544 हो गई है, जिसमें 18 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक करीब 3 लाख 80 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 20 हजार 903 नए मामले सामने आए हैं जबकि 379 लोगों की मौत हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 2 जुलाई तक 92 लाख 97 हजार 749 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, इसमें बीते दिन 2 लाख 41 हजार 576 सैंपल का टेस्ट कल किया गया।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। महाराष्ट्र में बीते एक दिन में 6330 नए मामलें सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,86,626 हो गई है। जबकि 125 मौतें हुई हैं जिसमें से 110 मौतें 24 घंटे के भीतर हुई हैं जबकि 15 मौतें इससे पहले हुई हैं, जिसमें 8178 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक एक लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 77 हजार से अधिक है।
ये भी पढ़े : भारत बायोटेक ने तैयार की कोरोना वैक्सीन
ये भी पढ़े : यूपी को हिलाने वाला कौन है विकास दुबे ?
ये भी पढ़े : कानपुर : मुठभेड़ में डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद
इसके अलावा दिल्ली में भी कोरोना तबाही मचा रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में 2373 नए मामलें सामने आये हैं जबकि 61 लोगों की मौत हुई है। इससे राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 92 हजार 175 है, जिसमें 2864 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 63 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 26 हजार 304 है।
UP में कोरोना के 769 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 769 नए मामले सामने आए हैं, तो 17 रोगियों की मौत हुई है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24825 हो गयी है। वहीं, राज्य में अब तक इस महामारी से अब तक 735 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
प्रदेश में इस वक्त उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 6869 है। राज्य में अब तक 17221 लोग कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। यही नहीं, प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों के ठीक होने की दर 69.36 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 59.43 से अधिक है।