- 24 घंटे में सामने आये 93 हजार 337 नए मामले
- मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 85 हजार के पार
जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां संक्रमित मरीजों का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 93 हजार 337 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1247 लोगों को मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 53 लाख, 08 हजार, 014 हो गई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना के 10 लाख 13 हजार 964 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 85 हजार 619 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 95 हजार 880 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है। इससे ये आंकड़ा बढ़कर 42 लाख 8 हजार 431 लोग रिकवर हो चुके हैं।
आईसीएमआर के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8 लाख, 81 हजार, 911 कोरोना जांच की गई है जबकि अभी तक 6 करोड़, 24 लाख, 54 हजार, 254 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। आईसीएमआर का कहना है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में बीते दिन 21,656 नए मामले सामने आये। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 11,67,496 हो गई है। जबकि 405 मरीजों की मौत हो गई। इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 31,791 हो गई है। वहीं इलाज के बाद बीते दिन 22,078 मरीजों को छुट्टी दी गई, इससे ये संख्या बढ़कर 8,34,432 हो गई। जबकि 3,00,887 लोगों का इलाज चल रहा।
ये भी पढ़े : NIA की छापेमारी में गिरफ्तार हुए 9 अल-कायदा आतंकी
ये भी पढ़े : अब दिल्ली में गाड़ी खरीदना होगा मुश्किल
राजस्थान में बीते दिन रिकार्ड 1817 नए मामले सामने आये जबकि 15 और लोगों की मौत हो गई। इसके बाद यहां आंकड़ा बढ़कर 1,11,290 पहुंच गया। जबकि अब तक 1308 अपनी जन गंवा चुके है। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 307 लोगों की, जोधपुर में 130, बीकानेर में 101,अजमेर में 93, कोटा में 92 मौत हो चुकी है। जबकि 92,265 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।