जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 88 हजार 600 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1124 लोगों को मौत हुई है। इसके बाद देश में ये आंकड़ा बढ़कर 59 लाख, 92 हजार, 532 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी कोरोना के 9 लाख 56 हजार 402 एक्टिव केस हैं, बीते दिन 92 हजार 043 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 49 लाख 41 हजार 627 पहुंच गई है। जबकि कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 94 हजार 503 मरीजों की जान जा चुकी है।
आईसीएमआर के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9 लाख 87 हजार, 861 कोरोना जांच की गई है। इसके बाद अब तक 7 करोड़, 12 लाख, 57 हजार, 836 लोगों के कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 20,419 नए मामले सामने आए हैं जबकि 430 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 13,21,176 हो गई है। वहीं अब तक 35,191 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। अब तक राज्य में 10,16,450 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 2,69,119 मरीजों का इलाज चल रहा है।
दिल्ली में टूटा पिछले 70 दिनों का रिकॉर्ड
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 3,372 नए मामले सामने आये हैं। जबकि बीते दिन 46 मरीजों की मौत हो गई। जोकि 70 से अधिक दिनों में सबसे ज्यादा है। अब तक कुल 5,193 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमण के कुल मामले 2,67,822 पर पहुंच गए। इससे पहले 16 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 58 संक्रमितों की मौत हुई थी।
उमा भारती कोरोना पॉजिटिव
मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता उमा भारती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी उमा ने खुद ट्वीट कर दी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उमा भारती ने खुद को ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच स्थित वंदे मातरम कुंज में क्वारंटाइन किया है। पिछले कुछ दिनों से उमा भारती पहाड़ों की यात्रा पर थी। हाल ही में उन्होंने केदारनाथ के दर्शन करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था।
विटामिन D कम करता है 50% तक मौत का खतरा
कोरोना से अब तक दुनियाभर में 9 लाख 93 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी की रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस के जिन मरीजों में पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी मौजूद होती है, उनकी मौत का खतरा 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है।