- देश में 90 हजार से ज्यादा हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
- चीन से आगे निकला भारत
न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 90,648 पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3970 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2871 पहुंच गयी है।
ऐसे में लॉकडाउन 3.0 का आज आखिरी दिन है सोमवार से इसके चौथे चरण की शुरुआत होनी है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी आर्थिक पैकेज का ऐलान करते समय साफ़ कर दिया था कि लॉकडाउन 4.0 भी लागू होगा। लॉकडाउन 3.0 खत्म होने से पहले इस संबंध में विस्तार से बता दिया जाएगा। फ़िलहाल लॉकडाउन 4.0 के लिए नई गाइडलाइंस आज जारी की जा सकती हैं।
देश के बड़े शहरों में हालात बुरे
कोरोना से देश के बड़े शहरों की स्थिति सबसे बुरी है। संक्रमित लोगों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग महज पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे मे रहते हैं।इन पांचों शहरों में करीब 46,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। अभी तक करीब 2,800 लोगों की मौत हुई है, इसमें से करीब आधे इन पांच शहरों से हैं ।
महाराष्ट्र में 30 हजार के पार आंकड़ा
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,606 नए मामले सामने आए।इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो चुकी है।बीते दिन कोरोना वायरस से मुंबई में 41 मौतों सहित 67 लोगों ने जान गंवाई, जिससे राज्य में कुल मृतकों की संख्या 1,135 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में मुंबई में 884 नए मामले सामने आए जिससे शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,396 हो गई जबकि 41 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 696 पहुंच गई है।
दिल्ली में भी बढे आंकड़े
दिल्ली भी इस मामलें में कुछ कम नहीं हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 129 हो गई जबकि इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 9,333 तक पहुंच गया है।
11 वें स्थान पर पहुंचा भारत
दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में भारत 11वें स्थान पर है। अमेरिका, रूस, ब्राजील,फ्रांस, इटली, स्पेन और पेरू के बाद भारत ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए लोगों का इलाज चल रहा है।
अकेले मुंबई की बात की जाये तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कई देशों जैसे पोलैंड, यूक्रेन, इंडोनेशिया, रोमानिया, इजराइल, जापान, ऑस्ट्रिया, दक्षिण अफ्रीका, फिलीपीन, मिस्र, डेनमार्क और दक्षिण कोरिया से ज्यादा है।