- 24 घंटे में हुए कोरोना के 11,72,000 से ज्यादा टेस्ट
- पिछले 24 घंटे में सामने आये 83 हजार से अधिक मामले
जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक देश में 38 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 83 हजार,883 रिकॉर्ड मामले समाने आए. जबकि 1,043 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 लाख, 53 हजार, 407 पहुंच गई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी भी 8लाख, 15 हजार, 538 सक्रिय मामले हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 68हजार 584 लोग स्वस्थ हुए। इसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 29 लाख, 70 हजार, 493 पहुंच गई। जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 67,376 पहुंच गया है।
आईसीएमआर के अनुसार, अब तक देश में 4 करोड़, 55 लाख, 09 हजार, 380 कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में 11 लाख, 72 हजार, 179 लोगों के कोरोना सैंपलों की जांच की गई।
घट रही मृत्य दर
बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.75% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस की दर भी घटकर 21% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 77% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।
महाराष्ट्र में 17 हजार से अधिक मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार 433 नए मामले सामने आए। जबकि 292 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,01,703 है। वहीं पिछले 24 घंटे 13 हजार 959 लोग स्वस्थ हुए। इसके बाद राज्य में रिकवर मामले 5,98,496 पहुंच गई। जबकि मौतों का आंकड़ा बढ़कर 25,195 पहुंच गया है।
ये भी पढ़े : इधर से डाक्टर डालो उधर से नेता निकलेगा
ये भी पढ़े : ट्विटर ने माना पीएम मोदी की वेबसाइट का अकाउंट हुआ हैक
7 दिन में 1.11% बढे एक्टिव केस
एक हफ्ते से देश में दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। 26 अगस्त से 1 सितंबर के बीच एक्टिव मामले रोज 1.5% की औसत दर से बढ़कर 76,431 हो गए। ये अभी अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या में एकाएक 1.11% का इजाफा गंभीर बात है।
भारत में तेजी से बढ़ रहे मामले
अमेरिका-ब्राजील में कोरोना के मामले रोजाना भारत की तुलना में काफी कम बढ़ रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मरने वालों की संख्या इन्ही दो देशों में हैं। अमेरिका-ब्राजील में एक करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं और तीन लाख 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 40,899 केस 1067 मौतें और ब्राजील में 48,632 केस 1218 मौत हुई हैं।