- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 81997
- महाराष्ट्र में 24 घंटे में 1600 नए केस
- अकेले मुंबई में अबतक 17 हजार केस
न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में करीब 4 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं। इससे अब पीड़ितों की संख्या 81,997 पहुंच गई है जबकि 2649 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1500 से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके जिससे यह संख्या बढ़कर 28 हजार हो चुकी है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है। यहां एक दिन में 1602 लोग कोरोना का शिकार हुए हैं। इसके बाद अब राज्य में कुल 27 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1019 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है महाराष्ट्र में सबसे बुरा हाल मुंबई शहर का है। केवल मुंबई में ही अब तक 17 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर गुजरात को पीछे छोडकर तमिलनाडू पहुंच गया है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 9674 पहुंच गयी है। जबकि इससे मरने वालों की संख्या 66 पहुंच गई है।
सुप्रीम कोर्ट के जज परिवार सहित क्वारनटीन
सुप्रीम कोर्ट के जज ने खुद के साथ पूरे परिवार को क्वारनटीन कर लिया है. दरअसल, जज का रसोइया कोरोना पॉजिटिव मिला है. रसोइया 7 मई से छुट्टी पर था उसकी रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि छुट्टी के दौरान रसोइया कोरोना संक्रमित हुआ है. इसी लिए जज ने अपने परिवार को क्वारनटीन कर लिया है.
ये भी पढ़े : किसानों में निराशा, जल्द आंदोलन का आगाज
ये भी पढ़े : मजदूर बोले… सोचा नहीं था ऐसे भी दिन देखने पड़ेंगे
ये भी पढ़े : कोरोना काल में बढ़ सकती हैं सीएम योगी की मुश्किलें
खुले बद्रीनाथ के कपाट
उत्तराखंड में चार धामों में से एक बद्रीनाथ के कपाट सुबह 4.30 बजे खोल दिए गये . इस दौरान दर्शन के लिए मंदिर के मुख्य पुजारी सहित 28 लोग ही मौजूद थे. जाहिर है कि इस साल कोरोना वायरस की वजह से इस यात्रा का कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया इससे उत्तराखंड में टूरिज्म को बड़ा नुकसान होने की सम्भावना है