-
अब तक 61 हजार 529 लोगों ने गंवाई जान
-
पिछले 24 घंटे में सामने आए 77 हजार 266 नए मामलें
जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना की रफ़्तार काफी तेज होती जा रही है। देश में कोरोना के मामलें 34 लाख के करीब पहुंच गये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 77 हजार 266 नए मामलें सामने आये हैं, जबकि 1057 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 लाख 87 हजार 501 पहुंच गयी है।
जारी किये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना के 7 लाख 42 हजार 23 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 61 हजार 529 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, अब तक 25 लाख 83 हजार 948 लोग इस वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। देश में रिकवरी रेट अब 76.24% पहुंच गया है।
आईसीएमआर के अनुसार देश में अब तक 3 करोड़ 94 लाख 77 हजार 848 लोगों की कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में 9 लाख, 01 हजार, 338 सैंपलों की जांच की गई।
महाराष्ट्र में 14 हजार से अधिक मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 14,718 नए मामले सामने आए। इसेक बाद कुल संख्या बढ़कर 7.3 लाख हो गई। जबकि 355 लोगों की मौत के बाद ये संख्या बढ़कर 23,444 हो गई। राज्य में अभी 1,78,234 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 5,31,563 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
ये भी पढ़े : मोदी लहर के सहारे 2022 के चुनावों में नैया पार नहीं होगी’
ये भी पढ़े : रवि किशन ने अपनी ही पार्टी के विधायक से क्यों मांगा इस्तीफ़ा
मुंबई में 1,350 नए मामले सामने आए जबकि 30 मरीजों की मौत हो गई। शहर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1,40,882 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढकर 7,535 हो गई। मुंबई में अभी 19,463 मरीजों का इलाज चल रहा है।
दिल्ली में गुरुवार को अगस्त में सबसे ज्यादा मामले
राजधानी दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटे में अगस्त महीने के एक दिन के सर्वाधिक 1840 मामले सामने आए। इसके साथ ही, शहर में कुल मामले बढ़कर 1.67 लाख से अधिक हो गए, जबकि इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,369 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हुई है।
तीसरे पायदान पर भारत
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है।यहां अबतक 60 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 46 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 42 हजार मामले आए हैं। दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं।
अमेरिका में 3 वैक्सीन का ट्रायल फाइनल स्टेज पर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन नेशनल कंवेंशन में कहा कि कोरोना वायरस की 3 वैक्सीन ट्रायल के फाइनल स्टेज पर हैं। जल्द ही इनका प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि दुनिया में अमेरिका कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है।