जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि पहले के मुकाबले मामले कम हुए हैं लेकिन अभी भी चिंता का विषय बने हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 75 हजार 829 नए केस सामने आए हैं, जबकि 940 लोगों को मौत हुई है। इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 65 लाख, 49 हजार ,373 पहुंच गया है ।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 9 लाख 37 हजार 625 एक्टिव केस हैं।जबकि देश में अब तक 55 लाख 9 हजार 966 लोग रिकवर हो चुके हैं पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 1 हजार 782 हो गई है।
आईसीएमआर के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11 लाख, 42 हजार, 131 कोरोना जांच की गई है। आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से ये पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं।
कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,348 नए मामले सामने आये हैं इसके बाद संख्या बढ़कर 14,30,861 हो गई. जबकि 278 और मरीजों की मौत हुई हैं। इससे ये संख्या बढ़कर 37,758 हो गई है। पिछले एक दिन में 16,835 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई।
ये भी पढ़े : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए कैसे ढ़ाल बनी प्रियंका, देखें ये वीडियो
ये भी पढ़े : जवान बेटियों को संस्कारी बनाएं, संस्कार से ही रूकेगा बलात्कार : बीजेपी विधायक
दिल्ली में कोरोना वायरस का टेस्ट बढ़ने के साथ ही कोरोना नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,258 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 2.87 लाख से अधिक हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस महामारी से 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,472 हो गई।
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 7.13 लाख पहुंच गई। यहां 24 घंटे में 6,224 नए मामले सामने आए।इसके बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7,13,014 हो गई। इस दौरान 7,798 मरीज ठीक हो गए। कोरोना महामारी से 41 और मरीजों की मौत हो गई, इसके बाद संख्या बढ़कर 5,941 पहुंच गई।