Tuesday - 29 October 2024 - 10:55 AM

Corona Update : 24 घंटे में सामने आये 74 हजार 441 नए मामले

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भारत में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 74 हजार 441 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 903 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66 लाख 23 हजार 816 हो गई है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी भी कोरोना के 9 लाख 34 हजार 427 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 1 लाख 2 हजार 685 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। इस बीच राहत की एक बात यह है कि 76 हजार से अधिक लोग बीते दिन स्वस्थ हुए हैं।  अब तक 55 लाख 86 हजार 704 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं।

आईसीएमआर के अनुसार, अब तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 99 लाख 82 हजार 394 सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें बीते दिन 9 लाख 89 हजार 860 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. जबकि पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है।

महाराष्ट्र में बीते दिन 12,548 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 326 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद कुल मामलों की संख्या 14 लाख 43 हजार 409 हो गई है। इसमें 2 लाख 55 हजार 281 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। वहीं अब तक 38 हजार 84 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,683 मामले सामने आये, जबकि 38 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद दिल्ली में ये आंकड़ा बढ़कर 2,90,613 तक पहुंच गया है। जबकि अब तक कोरोना की चपेट में आने से 5510 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े : तो यूपी में दंगे फ़ैलाने की रची जा रही थी साजिश

ये भी पढ़े : पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की हत्या, बंद का ऐलान

उत्तर प्रदेश में 3,840 लोग संक्रमित मिले. वहीं 52 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद 4 लाख 14 हजार 466 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 62 हजार 52 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 46 हजार 385 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। कोरोना से अब तक 6,029 लोगों की मौत हो चुकी है।

जुलाई 2021 तक 25 करोड़ को मिलेगी वैक्सीन

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बीते दिन बताया कि केंद्र सरकार देश के हर एक नागरिक तक वैक्सीन पहुंचाने की तैयारियां कर रही है। इस पर एक हाई लेवल कमेटी काम कर रही है।

‘सरकार का लक्ष्य है जुलाई 2021 तक 20-25 करोड़ भारतीयों तक कोविड-19 वैक्सीन पहुंचाई जा सके। हमारा फोकस है कि हम तब तक वैक्सीन की 40 से 50 करोड़ डोज हासिल कर सके। इसकी योजना पर काम चल रहा है।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com