Tuesday - 29 October 2024 - 8:42 AM

Corona Update : अब तक 72 हजार, 775 लोगों ने कोरोना से गंवाई जान

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भारत में कोरोना के मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां रोजाना आ रहे नए मामलों ने दुनियाभर के देशों को पीछे छोड़ दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 75 हजार, 809 नए मामले सामने आये हैं।जबकि 1133 लोगों की मौत हुई है। इससे देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 42 लाख 80 हजार, 423 पहुंच गई है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 8 लाख, 83 हजार, 697 एक्टिव मामले हैं। जबकि 33 लाख, 23 हजार, 951 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में इतने लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं देश में कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हजार, 775 पहुंच गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में कोरोना की टेस्टिंग का आंकड़ा 5 करोड़ के पार जा चुका है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़, 06 लाख, 50 हजार, 128 सैंपल टेस्ट किए गए। इसमें पिछले 24 घंटे में 10 लाख, 98 हजार, 621 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए।

देश में कोरोना के सक्रिय मामले 20.96 प्रतिशत है और रिकवरी दर 77.30 फीसदी है है। तो वहीं, कोरोना संक्रमण से मौत की दर 1.72 फीसदी है। ठीक होने वाले मरीजों की पीछे के 77.25 प्रतिशत से बढ़कर शनिवार 77.30 फीसदी पर पहुंच गई। महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 16,429 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामले 9,23,641 हो गए। जबकि 423 मरीजों की मौत हुई है। इससे ये आंकड़ा बढ़कर 27,027 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं सोमवार को 14,922 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही राज्य में 6,59,322 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 2,36,934 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

ये भी पढ़े : LAC पर पहली बार हुई गोलीबारी की घटना

ये भी पढ़े : …टूट रही है कंगना की हिम्मत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 2,077 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.93 लाख के ऊपर पहुंच गई। दिल्ली सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 32 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,599 पर पहुंच गई।

डब्लूएचओ ने चेताया

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया भर को चेताया है कि वह दूसरी महामारी के लिए तैयार रहे। कोरोना वायरस के संक्रमण और उसके प्रभाव को देखते हुए यह बात डब्लूएचओ के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम घ्रेबेसिस ने कही। टेड्रोस ने कहा कि दुनियाभर के देशों को अगली महामारी से पहले पब्लिक हेल्थ में काफी पैसा निवेश करना चाहिए नहीं तो कोरोना जैसे हालत की आशंका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com