- भारत में कोरोना के कुल 30,43,436 केस
- पिछले 24 घंटे में 69 हजार 239 नए मामले
जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 30 लाख के पर पहुंच गई है। आये दिन बढ़ रहे मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 69 हजार 239 नए मामलें सामने आये हैं जबकि 912 लोगों की मौत हुई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख 44 हजार 940 हो गई है । जबकि 56 हजार 706 लोगों की मौत हो गई है। देश में अभी कोरोना के 7 लाख 7 हजार 668 एक्टिव केस हैं। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 22 लाख 80 हजार 566 लोग रिकवर हो चुके हैं।
आईसीएमआर के अनुसार देश में अब तक 3 करोड़, 52 लाख, 92 हजार, 220 कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में 8 लाख, 01 हजार, 147 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई।
मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामलों में से 23.43 प्रतिशत उपचाराधीन मामले हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘कोविड-19 के स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़ने और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दिये जाने के साथ ही स्वस्थ होने की दर 74.69 प्रतिशत पहुंच गई है।इससे मृत्यु दर भी घटी है और 1.87 प्रतिशत हो गई है।
ये भी पढ़े : इतने दिनों बाद बाजार में उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन
ये भी पढ़े : तो इसलिए CM केजरीवाल व्यापारियों से करेंगे ‘डिजिटल संवाद’
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 14,492 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 297 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6 लाख 71 हजार, 942 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 21 हजार, 995 पहुंच गया है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के 1,69, 516 एक्टिव केस हैं। अब तक 4,80,114 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में 1400 से अधिक मामलें
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,412 नए मामले सामने आए जो अगस्त महीने में किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है। इसके साथ ही मामलों की कुल संख्या 1.60 लाख से अधिक हो गई, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 4,284 हो गई। पिछले 24 घंटों में 14 और मरीजों की मौत हो गई।यहां पिछले 24 घंटों में 13,345 रैपिड एंटीजन परीक्षण किए गए और 6,090 आरटीपीसीआर व अन्य परीक्षण किए गए।
73 दिन में आएगी कोरोना की वैक्सीन
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत की भी खबर आई है।पहली कोरोना वैक्सीन ‘कोविशिल्ड’ 73 दिन में इस्तेमाल के लिए बाजार में उपलब्ध होगी। कोरोना की इस वैक्सीन को पुणे की बायोटेक कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट बना रही है। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सरकार लोगों को कोरोना का मुफ्त टीका लगाएगी।
कर्णाटक में सात हजार से अधिक मामलें
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना के 7,330 नए मामले सामने आए जबकि 93 संक्रमितों की मौत हो गई। यहां अब मामलें 2लाख 70हजार से अधिक हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 4,615 पर पहुंच गई है।
बेंगलुरु शहरी जिले में संक्रमण के 2,979 नए मामले सामने आए तथा 28 लोगों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण के कुल 2,71,876 मामले हैं, इनमें से 1,84,568 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।