- 67 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
- देश में 2200 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत
न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 67 हजार के पार पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में कोरोना के कुल कंफर्म मामलें 67,152 हो गये है। इसमें 2206 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 हजार 917 लोग ठीक हो चुके हैं।इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
पिछले 24 घंटे में 4 हजार से अधिक मामले
कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में पिछले 24 घंटे में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटे में 4 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 100 लोगों की मौत हुई है। इससे देश में कुल कंफर्म मामलें 67,152 हो गई है, जिसमें 2206 लोगों की मौत हो चुकी है। खास बात ये है कि 20,917 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में एक तिहाई मामलें
देश में कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहाँ पिछले 24 घंटे में 1200 के करीब मामलें आये हैं। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या देश के कुल मरीजों में से करीब एक तिहाई हैं। यहां मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 22,171 पहुंच गया है जबकि 832 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़े : चार राज्यों को छू भी नहीं पाई कोरोना महामारी
ये भी पढ़े : लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? कल हो सकता है फैसला
ये भी पढ़े : हर जिले में वेंटीलेटर की सुविधा वाला देश का पहला राज्य बना यूपी
मुंबई के हालात तो और भी ज्यादा खतरनाक हैं। केवल मुंबई में 12 हजार 864 कोरोना पॉजिटिव मरीज है और देश के सबसे बड़े शहर में 489 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
गुजरात में आठ हजार से अधिक मामलें
महाराष्ट्र के बाद गुजरात का भी बुरा हाल है। यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढकर आता हजार से ज्यादा पहुंच गया है।यहां भी अहमदाबाद कोरोना सेंटर बना हुआ है, जहां कुल 5540 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।
हालांकि इस बीच आईसीएमआर ने तय किया है कि जिन बिना लक्षण वाले मरीजों को तीन दिन तक बुखार नहीं आता है, तो उन्हें कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।