जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यहां आ रहे नए मामलें हर दिन रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे 65 हजार 002 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 996 लोगों की मौत हुई है इससे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25 लाख 26 हजार 192 हो गई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 68 हजार 220 एक्टिव मामलें हैं। कोरोना से अब तक 49 हजार 36 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 18 लाख 8 हजार 936 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
आईसीएमआर के अनुसार देश में अब तक 2 करोड़, 85 लाख, 63 हजार, 095 कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें बीते दिन यानी 14 अगस्त को सबसे ज्यादा 8 लाख, 68 हजार, 679 कोरोना सैंपल की जांच की गई है।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में इसका प्रकोप कम नही हो रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में 12,608 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,734 हो गई। जबकि कोरोना से 364 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,427 हो गई। वहीं अब तक 4,01,442 मरीज ठीक हो चुके हैं और 30,45,085 लोगों की जांच की जा चुकी है।
ये भी पढ़े : स्वतंत्रता दिवस : लाल किले से संबोधन में क्या बोले पीएम मोदी
ये भी पढ़े : 40 फीसदी गैलेंट्री अवार्ड्स पर जम्मू-कश्मीर के जवानों का कब्जा
दिल्ली में डेढ़ लाख के पार संक्रमित
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,192 नए मरीज सामने आये हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के पार हो गई है। जबकि कोविड-19 से 11 लोगों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर कुल मृतकों की संख्या 4,178 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कुल 15,045 जांच की गई है।
वैक्सीन पर बोले पीएम
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में तीन वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है, जैसे ही वैज्ञानिकों की ओर से इसे मंजूरी दी जाती है। तब बड़े पैमाने पर इसका प्रोडक्शन होगा। उसकी तैयारियां कर ली गई हैं, साथ ही वैक्सीन को कम से कम वक्त में देश के लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए इसका खाका तैयार है।
गुजरात में एक हजार से अधिक नए मामले
गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,087 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 76,569 हो गई। जबकि 15 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,748 हो गई। गुजरात में अब तक कोविड-19 के 59,522 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में 14,299 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। अब तक 12,11,047 लोगों की जांच की जा चुकी है।