- देश में 63 हजार के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या
- भारत में अब तक 2109 लोगों की मौत
- देश में 19,358मरीज इलाज के बाद हुए ठीक
न्यूज़ डेस्क
देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3320 मामले सामने आए।इसके बाद भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 63 हजार के करीब पहुंच गई है। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 62939 पहुंच गई है, जिसमें से 2109 लोगों की मौत हो चुकी है ।
बीते दिन में कोरोना वायरस के संक्रमण से 95 लोगों की मौत हुई। अब तक संक्रमण से 2109 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 30 फीसदी की रिकवरी दर के साथ 19,358मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
सीआरपीएफ में 116 नए मामले
बीते दिन केंद्रीय सुरक्षा बलों में 116 नए मामलें सामने आये. इसके बाद से कुल संक्रमित की संख्या 650 हो गए। 24 घंटे में सर्वाधिक 62 जवान सीआरपीएफ में संक्रमित हुए हैं और 231 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली स्थित 31वीं बटालियन में 137 मामले मिले हैं। इन सभी का इलाज मंडोली में चल रहा है।
महाराष्ट्र में आंकड़ा 20 हजार के पार
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 20,228 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 1165 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 48 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। मुंबई की बात करें तो एक दिन में 722 नए मरीजों सामने आये साथ ही 27 लोगों की कोरोना से लड़ते हुए जान गंवाई है। मुंबई के सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में कोरोना संक्रमण 833 लोगों तक फैल गया है।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 526 मरीज
इसके साथ ही तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में 4 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 526 नए मामले सामने आए। इसके बाद मरीजों की संख्या 6,535 हो गई है। वहीं अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है।
केरल में लॉकडाउन के नियमों में सख्ती
केरल सरकार ने रविवार को लॉकडाउन और प्रतिबंधों को सख्त करने का फैसला किया है।साथ ही राज्य में सभी गैर जरूरी सेवाएं बंद रहेंगी। इसके अलावा किसी भी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक रहेगी। आवश्यक सेवाओं और जरूरी काम के लिए ही सड़कों पर आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।