- देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59 हजार के पार
- भारत में कोरोना ने अब तक 1981 लोगों की मौत
न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लगातार मामले बढ़ते जा रहे है। स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3320 मामले सामने आये है। जबकि 95 मरीजों की मौत हो गई है। इससे देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है। इनमें से 38834 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 1981 मरीजों की जान जा चुकी है और 17846 लोग ठीक हो चुके हैं।
जाहिर है कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1089 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 37 लोगों की मौत हो चुकी है।महाराष्ट्र का मुंबई शहर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है यहां कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर11,678 पहुंच गया. जबकि पूरे महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा बढ़कर 731 पहुंच गया है
गुजरात में सात हजार का आंकड़ा पार
महाराष्ट्र के बाद कोरोना का संक्रमण गुजरात में तेजी से बढ़ रहा है. गुजरात में कोरोना वायरस के शिकार मरीजों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 389 नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में हिंदू राव अस्पताल के तीन चिकित्सक कोरोना संक्रमित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में तीन और चिकित्सक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत अब कुल दस लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं.