जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 57 हजार, 982 मामले सामने आए हैं जबकि 941 लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार 921 पहुंच गया है। साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलें 26 लाख, 47 हजार 664 पहुंच गये हैं।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी कोरोना के 6 लाख 76 हजार 900 एक्टिव मामलें हैं। साथ ही रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है। अब तक 19 लाख 19 हजार 843 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार 72% के करीब पहुंच गई है। बता दें कि पिछले 11 दिन में करीब 10 हजार लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक 3 करोड़ 41 हजार 400 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। रविवार को कुल 7 लाख 31 हजार 697 लोगों की टेस्टिंग हुई।
बढ़ रहा रिकवरी रेट
देश में संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार 72% के करीब पहुंच गई है। यानी हर 100 मरीजों में 72 लोग अब ठीक हो रहे हैं। एक हफ्ते पहले यह दर 68% थी। डेथ रेट भी लगातार कम हो रहा है। 14 अगस्त को मौत की दर 1.99% थी जो .7% घटकर 1.93% हो गई है।
महाराष्ट्र में 11 हजार से ज्यादा मामलें
महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 11 हजार 111 केस सामने आए हैं। अच्छी बात है कि पिछले 24 घंटे में 8837 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। हालांकि इस बीच 288 लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हुई है। प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 5 लाख 95 हजार मरीज संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 लाख 17 हजार 123 लोग ठीक हो चुके हैं।
सर्दियों में डबल महामारी झेलगी दुनिया
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ ही रहे हैं। यहां तक कि न्यूजीलैंड जैसे देशों में इसकी वापसी हो रही है। ऐसे में वैज्ञानिकों ने आने वाली सर्दियों में ‘डबल महामारी’ जैसी स्थिति होने की चेतावनी जाहिर की है।
ये भी पढ़े : संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में लगी आग
ये भी पढ़े : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में आया सुधार
पब्लिक हेल्थ से जुड़े एक्सपर्ट्स के अनुसार सर्दियां बुरी खबर लेकर आ रही हैं और कोविड-19 के साथ-साथ सीजनल फ्लू भी तबाही मचाने के लिए तैयार है। इस स्थिति को वैज्ञानिक ‘ट्विनडेमिक’ कह रहे हैं।
11 दिन में 10 हजार लोगों ने गंवाई जान
कोरोना से मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोना की चपेट में आकर अब तक 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हैरानी की बात ये है कि पिछले 11 दिन में ही करीब 10 हजार लोगों की मौत हुई है। जान गंवाने वालों में कई वीवीआईपी भी शामिल हैं।