जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। हालात कुछ ऐसे है जैसे पिछले साल थे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 43 हजार 846 नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद देश में कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1,15,99,130 पर पहुंच गये हैं, वहीं बीते दिन 197 लोगों की मौत भी हुई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के सक्रीय मामलों की संख्या बढ़कर 3,09,087 पहुंच गई है। जबकि बीते दिन 197 लोगों की मौत के बाद ये आंकड़ा बढ़कर 1,59,755 पर पहुंच गया है। इस साल पहली बार कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 43 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 22,956 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद अब तक 1,11,30,288 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
बता दें कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण जारी है। अब तक 4,46,03,841 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।
महाराष्ट्र में 24 घंटे में शनिवार को कोरोना के 27,126 नए मामले दर्ज हुए हैं।महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी । फिलहाल, राज्य में कुल 1,91,006 केस एक्टिव हैं। वहीं, मुंबई में शनिवार को 2982 नए केस दर्ज हुए और 7 लोगों की जान गई है।
राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना के इस साल के सर्वाधिक 813 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में संक्रमण दर दो महीने के बाद एक प्रतिशत के आंकड़े को पार कर चुकी है। वहीं शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 716 मामले आए थे।
दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 32 घंटे का लॉकडाउन लगा दिया गया है। जो शनिवार रात 10 बजे से शुरू हुआ और सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। भोपाल में बढ़ते खतरे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।