जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मामले 95 लाख को पार कर गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार, 551 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 526 लोगों की मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 95 लाख, 34 हजार, 964 हो गई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 4 लाख 22 हजार 943 एक्टिव केस हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 40 हजार 726 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 89 लाख, 73 हजार, 373 पर पहुंच गया है। देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 38 हजार 648 हो गई है।
आईसीएमआर के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11 लाख, 11 हजार, 698 कोरोना जांच की गई है। इसके बाद देश में अब तक 14 करोड़, 35 लाख, 57 हजार, 647 कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगती नजर आ रही हैं। यहां पिछले 24 घंटों में 79 हज़ार कोरोना टेस्ट किए गए जो देशभर में अब तक का रिकॉर्ड है। इसमें से RT-PCR टेस्ट की संख्या 36000 के पार है। साथ ही राहत की बात ये हैं कि एक दिन में 4 हजार से कम कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3944 नए मामले सामने आए जबकि 82 मरीजों की मौत हुई है। इसी दौरान पहली बार राजधानी में रिकवरी रेट 93% के पार दर्ज किया गया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 78 हजार को पार गयी। वहीं अब तक 9,342 लोगों ने कोरोना की चपेट में आने से दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़े : नहीं रहे एमडीएच मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी
ये भी पढ़े : चक्रवात ‘बुरेवी’ मचाने आ रहा तबाही, मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3350 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 111 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद ये आंकड़े बढ़कर 18 लाख 32 हजार, 176 पर पहुंच गया। वहीं कोरोना की चपेट में आने से अब तक 47 हज़ार, 357 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। अभी भी 89,611 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
बात करें यूपी की तो यहां बीते दिन 1763 नए मामले सामने आये, जबकि 29 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 5,47,308 पर पहुंच गयी। वहीं अब तक 7817 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। अभी भी प्रदेश में 22,797 मरीजों का उपचार चल रहा है। कोरोना से 5,16,694 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।