- पिछले 24 घंटे में सामने आये 11,502 मामलें
- देश में संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 3 लाख 32 हजार 434
जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना की रफ़्तार दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में आए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख 32 हजार के पार पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार रविवार को कोरोना से संक्रमित 11,502 मामलें सामने आये हैं। अब ये आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 32 हजार 434 पहुंच गया है, जबकि 325 लोगों की मौत हो गयी। इससे ये संख्या 9450 पहुंच गई है।
जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मामलें 1,53,106 पर पहुंच गये हैं। पिछले 24 घंटे में 7 हजार 419 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। अब तक देश में 1,69,683 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
राजधानी दिल्ली में 2,224 नए मामलें
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 2224 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 56 लोगों की मौत हो गई है। जारी किये गये ताजा आंकड़ों के बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 41,182 पर पहुंच गए है। वहीं पिछले 24 घंटे में 878 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15,823 पहुंच गई है।
गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
दिल्ली में कोरोना से बेकाबू हो रहे हालात पर गृहमंत्री अमित शाह ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सुबह 11 से होने वाली इस बैठक में दिल्ली के बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और BSP के अध्यक्ष शामिल होंगे।
पिछले पांच दिनों में बढ़ी मरने वालों की संख्या
कोरोना से पिछले पांच दिनों में मरने वालों की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। इन पांच दिनों में अब तक सबसे ज्यादा 1,797 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या देश में अब 17 राज्यों में अचानक से बढ़ गई है। इसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक शामिल है।
श्रीलंका से वापस आएंगे भारतीय
श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण के तहत श्रीलंका में फंसे भारतीय नागरिकों की वापस लाया जा रहा है. ये वापसी विशेष विमान की फ्लाइट एआई 1202 से होगी। इसके लिए यात्रियों ने कोलंबो एयरपोर्ट पर पहुंचना शुरू कर दिया है।
महाराष्ट्र में आपातकालीन वार्ड में भरा पानी
महाराष्ट्र में रविवार को जलगांव के डॉ उल्हास पाटिल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आपातकालीन वॉर्ड में बारिश का पानी घुस गया। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, वॉर्ड में भर्ती होने वाले 7-8 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
आईसीएमआर ने टेस्ट किट के लिए जारी किये निर्देश
आईसीएमआर की और से बताया गया है कि जिन लोगों की रिपोर्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट के द्वारा नेगेटिव आएगी उन्हें आरटी-पीसीआर द्वारा फिर से परीक्षण करवाना होगा। वहीं, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें आरटी-पीसीआर परीक्षण द्वारा फिर से जांच की आवश्यकता नहीं है।