- पिछले 24 घंटे में 9638 मामलें आये सामने
- रक्षा सचिव अजय कुमार हुए कोरोना से संक्रमित
न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में संक्रमित मरीजों आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 16 हजार 824 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में पहली बार 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। बुधवार को 9638 मामलें सामने आये, जबकि 260 लोगों की मौत हुई है। इससे मरने वालों की संख्या 6,088 पहुंच गई है।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में मामलों की संख्या थम नहीं रही है। बुधवार को यहाँ 2560 मामलें सामने है। महाराष्ट्र में बीते एक हफ्ते से लगातार दो हजार से ज्यादा मामलें सामने आ रहे हैं। इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 74,860 पहुंच गयी जबकि मरने वालों की संख्या 2,587 पहुंच गई है।
रक्षा सचिव अजय कुमार हुए संक्रमित
रक्षा सचिव अजय कुमार की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से साउथ ब्लॉक में हड़कंप मच गया है। मामला सामने आने के बाद से साउथ ब्लॉक को बंद कर दिया गया है साथ ही सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1513 मामलें सामने आये हैं। अब तक यह एक दिन में आये कोरोना पॉजिटिव मामलों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है।
अब तक 42 लाख से अधिक सैंपल की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि अब तक कुल 42,42,718 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से पिछले 24 घंटे में 1,39,485 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
बीते 24 घंटे में बंगाल में रिकॉर्ड 396 मामले आये सामने
कोरोना ने पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में 396 नए मरीज सामने आए हैं जोकि अब तक की सबसे ज्यादा मामलें हैं। इससे पहले 31 मई को सबसे ज्यादा 371 मामले सामने आए थे। जबकि बीते 24 घंटे में दस लोगों की मौत भी हुई है इससे मृतकों का आंकड़ा 263 तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़े: हथिनी की मौत : सवालों में मेनका गांधी के आरोप
ये भी पढ़े: मिसाल : एक सांसद ने सारा हवाई टिकट बिहारी मजदूरों के नाम किया !
इन तीन राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज
भारत में महामारी का प्रकोप अभी तक बड़े शहरों में अधिक देखने को मिला रहा है। उनमें भी मुंबई, दिल्ली और चेन्नई सबसे कठिन स्थिति में हैं, जबकि मुंबई में इन बाकी दो शहरों के आंकड़ों को मिलाकर भी अधिक मामलें और मौतें दर्ज हुई हैं। चेन्नई में इसकी आबादी के अनुपात में केसों का बोझ दिल्ली की तुलना में अधिक है।