Saturday - 2 November 2024 - 10:00 PM

देश में पांच लाख के पार हुई कोरोना मामलों की संख्या

  • अब तक 2,95,881 संक्रमित हुए ठीक, हुए डिस्चार्ज
  • महाराष्ट्र में संक्रमण के 5000 से अधिक नए मामले

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। रोजाना बढ़ रहे मामलें नए- नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पांच लाख के पार पहुंच गया है। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी नया रिकॉर्ड बनाया है। यहां बीते दिन पांच हजार से ज्यादा मामलें सामने आये हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जरी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 18,552 नए मामले सामने आए हैं जबकि 384 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है वहीं अब तक 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है।

ख़ास बात ये है कि देश में अब तक 2 लाख 95 हजार 881 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 97 हजार, 387 पहुंच गई है।

मुंबई में 1 जुलाई से गूगल फॉर्म के जरिए देनी होगी मृतकों की जानकारी

बीएमसी की ओर से बताया गया कि एक जुलाई से कोरोना से होने वाली मौतों की रिपोर्टिंग की एक नई प्रणाली से होगी। अस्पतालों को सीधे गूगल फॉर्म पर कोरोना से होने वाली मौतों की जानकारी देनी होगी। इसके लिए अस्पताल के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अस्पतालों में एक जुलाई से 48 घंटे के भीतर मौत की रिपोर्ट सुनिश्चित करें।

सरकार के पास योजना नहीं :  राहुल गांधी

देश में बढ़ रहे मामलों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोरोना देश के नए हिस्सों में तेजी से फैल रहा है।इसे हराने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है. पीएम मोदी चुप हैं और महामारी के सामने सरेंडर कर चुके है।

दिल्ली में 77 हजार के पार मामलें

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के बीच बड़ी संख्या में लोग आजादपुर सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 77,240 है, कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 27,657 है। यहां पिछले 24 घंटे में 3400 से अधिक मामलें सामने आये हैं।

वन्दे भारत मिशन के तहत पेरिस से लौट रहे भारतीय नागरिक

वंदे भारत मिशन के तहत पेरिस के चार्ल्स डी गॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया का विशेष विमान भारतीय नागरिकों के लेकर केरल के कोच्चि के लिए रवाना हो चुका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com